जानें क्या होता है ट्रेड वॉर
08:19 AM Nov 12, 2024 IST | Aastha Paswan
ग्लोबल इकनॉमी के लिए ट्रेड वॉर एक नया खतरा बनकर उभर सकता है.
दुनिया के कुछ देश अपने फायदे के लिए ट्रेड नियमों में बदलाव करते हैं.
धीरे-धीरे यह बदलाव एक से ज्यादा देशों में फैलना शुरू हो जाता है.
हर देश अपना मुनाफा बढ़ाने के लिए दूसरे देशों के सामान पर शुल्क लगाते हैं.
इससे एक के बाद एक देश में बाहर से आने वाला सामान महंगा होने लगता है.
धीरे-धीरे यह एक तरह के वॉर का रूप ले लेता है, जिसे ट्रेड वॉर कहते हैं.
डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद एक बार फिर खतरा बढ़ रहा है.
ट्रंप ने अपने पहले कार्यकाल में भी टैरिफ बढ़ाकर ट्रेड वॉर शुरू किया था.
एक बार फिर ट्रंप चीन और भारत जैसे देशों पर टैरिफ बढ़ाना चाहते हैं.
Advertisement
Advertisement