जानिए Google पर किया गया सबसे पहला Search क्या था
जानिए गूगल पर पहली सर्च में क्या निकला था
गूगल इस वक़्त सबसे लोकप्रिय सर्च इंजन है
गूगल की शुरुवात आज से 26 साल पहले हुई थी
बहुत कम लोग ही हैं जिन्हें ये पता है कि गूगल पर कौन सा शब्द सबसे पहले सर्च किया गया था
गूगल पर सबसे पहले सर्च की गई चीज़ स्टैनफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी के पूर्व अध्यक्ष गेरहार्ड कैस्पर का नाम था
साल 1998 में, गूगल के फ़ाउंडर लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन ने कंप्यूटर वैज्ञानिक जॉन हेनेसी के लिए गूगल का डेमो किया था
इस दौरान, उन्होंने कैस्पर का नाम अल्टाविस्टा और गूगल दोनों पर सर्च किया था
गूगल ने जवाब में बताया था कि गेरहार्ड कैस्पर स्टैनफ़ोर्ड के प्रेसिडेंट हैं
लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन ने शुरुआत में Google.stanford.edu एड्रेस पर BackRub के नाम से एक इंटरनेट सर्च इंजन बनाया था
बाद में इसका नाम बदलकर गूगल कर दिया गया
Best Indoor Plants: ये Indoor Plants आपके घर को देंगे एक सुन्दर और आकर्षक Look