Haryana CET Exam: परीक्षा का शेड्यूल जारी, जानें कब होगी परीक्षा
Haryana CET Exam के लिए उम्मीदवारों का इंतजार अब खत्म हो गया है। आयोग ने CET परीक्षा के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। इस शेड्यूल के अनुसार 26 और 27 जुलाई को दो दिन राज्य में CET परीक्षा का आयोजन किया जाएगा और परीक्षा एक दिन में दो बार सुबह और शाम को आयोजित की जाएगी। साथ ही परीक्षा को निष्पक्ष कराने के लिए सुरक्षा भी कड़ी की जाएगी। सभी उम्मीदवार परीक्षा का शेड्यूल देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर देख सकते है।
नोडल अधिकारी तैनात
Haryana CET Exam के लिए 13 लाख 74 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। परीक्षा को पारदर्शिता और निष्पक्ष कराने के लिए हर जिले में दो नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए है और सुरक्षा के लिए राज्य भर में 13 हजार जवान तैनात किए जाएंगे और परिक्षा केंद्रो में 10 जवानों की तैनाती की जाएगी। बता दें कि यह परीक्षा दो दिनों तक आयोजित की जाएगी और एक दिन में दो चरणों में परीक्षा होगी।
कब होगा Admit Card जारी
Haryana CET Exam के लिए अभी सिर्फ शेड्यूल जारी किया गया है। Admit Card के लिए अभी उम्मीदवारों को इंतजार करना पड़ेगा। बता दें कि परीक्षा के 5 दिन पहले Admit Card जारी होने की उम्मीद है। Admit Card डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर क्लिक करें।
ग्रुप C और ग्रुप D की भर्ती
Haryana CET Exam में छात्रों को जरूरी निर्देश का पालन करना होगा और परीक्षा केंद्र में समय से पहले पहुंचना होगा। बता दें कि परीक्षा के निगरानी CCTV कैमरे से की जाएगी साथ ही परीक्षा केंद्रों के बाहर जवानों की तैनाती की जाएगी। यह परीक्षा Group C और Group D की भर्ती का आयोजन किया जाएगा।
Also Read: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अपनी सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला