जानें कहां सबसे ज्यादा इंटरनेट इस्तेमाल करते हैं लोग
07:07 AM Nov 13, 2024 IST | Aastha Paswan
भारत में सबसे इंटरनेट का इस्तेमाल अब दुनिया के मुकाबले कहीं ज्यादा हो रहा.
आपको पता है कि देश में 16 साल से ज्यादा उम्र के लोग इंटरनेट किस पर खर्च करते हैं.
62.6 फीसदी इंटरनेट का इस्तेमाल लोग जानकारियां पाने के लिए करते हैं.
60.1 फीसदी इंटरनेट का यूज अपने दोस्तों और फैमिली से संपर्क के लिए करते हैं.
न्यूज और इवेंट को लेकर अपडेट रहने के लिए लोग 54.4% नेट का इस्तेमाल करते हैं.
54.4 फीसदी नेट का इस्तेमाल लोग टीवी, शो और एंटरटेनमेंट के लिए करते हैं.
किसी काम को कैसे करना है, इसे जानने के लिए 50.6 फीसदी नेट यूज होता है.
47 फीसदी इंटरनेट का इस्तेमाल म्यूजिक सुनने या एक्सेस के लिए होता है.
46.4 फीसदी इंटरनेट नया आइडिया और इंस्पिरेशन खेजने के लिए किया जाता है.
Advertisement
Advertisement