जानें भारत में सबसे सस्ता सोना कहां मिलता है?
07:50 AM Nov 29, 2024 IST | Aastha Paswan
भारत में सोने के दाम विभिन्न राज्यों में अलग-अलग होते हैं.
केरल में सोने की कीमत अन्य राज्यों की तुलना में सस्ती है.
इसका कारण परिर्वहन लागत, टैक्स संरचनाएं और आयात शुल्क हैं.
केरल की बंदरगाहों की नजदीकी कारण सोने का आयात सस्ता होता है.
दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत 7,750 रुपये प्रति ग्राम है, जबकि केरल में यह 7,735 रुपये है.
केरल में प्रति व्यक्ति सोने की खपत सबसे ज्यादा है.
केरल में हर साल 200-225 टन सोने की खपत होती है.
इस उच्च मांग के कारण केरल भारत में सोने के प्रमुख बाजारों में शामिल है.
अन्य राज्यों में भी सोने के दाम कम हैं, जैसे कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल.
Advertisement
Advertisement