जानें किस राज्य में है सबसे अधिक सोलर पॉवर
07:55 AM Nov 09, 2024 IST | Aastha Paswan
दुनिया अब पेट्रोल-डीजल जैसे परंपरागत ईंधन से दूर हट रही है.
भारत भी इस मामले में तेजी से आगे बढ़ रहा है और सोलर एनजी पैदा कर रहा है.
देश में सबसे ज्यादा सोलर एनर्जी राजस्थान में 24 गीगावॉट पैदा हो रही है.
दूसरे नंबर पर आता है गुजरात जहां सालाना 15 गीगावॉट सोलर बिजली पैदा होती है.
तमिलनाडु भी सोलर बिजली पैदा करने के मामले में 9.3 गीगावॉट के साथ 3 नंबर पर है
सोलर एनर्जी पैदा करने में 9 गीगावॉट के लाख कर्नाटक चौथे स्थान पर आता है
महाराष्ट्र में भी सोलर एनर्जी खूब पैदा हो रही और इसकी क्षमता 7.5 गीगावॉट है.
5 गीगावॉट सोलर बिजली पैदा करने की क्षमता के साथ तेलंगाना 16वें 6 वें पायदान पर है
देश का सबसे बड़ा राज्य यूपी भी 3,710 मेगावॉट सोलर बिजली पैदा करने वाला है.
Advertisement
Advertisement