जानें कौन-सा राज्य भरता है अधिक टैक्स
07:01 AM Oct 29, 2024 IST | Aastha Paswan
Advertisement
इनकम टैक्स को लेकर तो पूरे देश के लोग जागरुक हैं.
केंद्र सरकार हो या राज्य सरकार दोनों ही नागरिकों से टैक्स वसूलती हैं.
देश में सबसे ज्यादा टैक्स किस राज्य में वसूला जाता है, क्या आपको पता है.
सबसे ज्यादा टैक्स महाराष्ट्र में 39.9 फीसदी वसूला जाता है
इसके बाद कर्नाटक का नंबर है, जहां कुल 11.9 फीसदी टैक्स वसूला जाता है.
दिल्ली में रहने वालों का भी टैक्स में कुल योगदान 10.4 फीसदी का रहता है.
तमिलनाडु के लोग टैक्स चुकाने में 4 पायदान पर है, इनकी हिस्सेदारी 6.5 फीसदी है.
टैक्स वसूलने में 5वें पायदान पर रहने वाले गुजरात की हिस्सेदारी 4.8 फीसदी होती है. विभाग
इन राज्यों को छोड़ दिया जाए तो बाकी देश से 27.5 फीसदी टैक्स वसूला जाता है.
Advertisement