Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

जानिए कौन हैं वे महिलाएं जो अडानी से भी ज्यादा अमीर हैं

अडानी से आगे निकलीं ये महिलाएं

11:40 AM Mar 19, 2025 IST | Himanshu Negi

अडानी से आगे निकलीं ये महिलाएं

जब भी हम दुनिया में अमीर लोगों की बात करते है, तो अक्सर पुरषों का नाम हमारे दिमाग में आता है। लेकिन आज हम आपको बताते है कुछ ऐसी महिलाओं के बारे में, जिन्होंने अमीरता में इन पुरुषों को भी पीछे छोड़ दिया हैं।

पहले नंबर पर है एलिस वाल्टन

एलिस, वालमार्ट के संस्थापक सैम वाल्टन की सबसे छोटी बेटी है। उन्होंने अपनी डिग्री इकोनॉमिक्स और फाइनेंस में हासिल की है, उन्होंने इक्विटी एनालिस्ट और ऑप्शन ट्रेडर के रूप में अपने करियर की शुरुवात की थी। 1988 में उन्होंने एक बैंक ‘लामा कंपनी’ की स्थापना की, जहाँपर वह अध्यक्ष और सीईओ दोनों पद पर थीं। वह अमेरिकन आर्ट की शौक़ीन है और उनकी अभी की नेटवर्थ लगभग 114 बिलियन डॉलर्स यानि 9.5 लाख करोड़ रुपये है।

Advertisement

दूसरे नंबर पर आती है जूलिया फ्लेशर कोच

जूलिया, डेविड कोच की पत्नी हैं। जोकि कोच इंडस्ट्रीज की को-पार्टनर है, यह कंपनी अमेरिका की सबसे बड़ी प्राइवेट कंपनियों में से एक है। आयोवा में पैदा हुई जूलिया का घर एक फर्नीचर स्टोर के पास था, और उनका परिवार किसानी से चलता था। उन्होंने फैशन डिज़ाइनर अडोल्फो सार्डिना के साथ भी काम किया हुआ है। उनकी नेट वर्थ 73.8 बिलियन डॉलर्स है यानि लगभग 6.1 लाख करोड़ रूपये है।

तीसरे नंबर पर आती है जैकलीन बैजर मार्स

जैकलीन दुनिया की सबसे बड़ी कन्फेक्शनरी कंपनी मार्स की मालकिन है, जो M&Ms, स्निकर्स, मिल्की वे और पेडिग्री जैसे प्रोडक्ट्स बनती है। उनके दादा फ्रैंक मार्स ने 1911 में अपने घर पर बटरक्रीम कैंडी बनाकर इस कंपनी की शुरुवात की थी। इनकी नेट वर्थ 45.9 बिलियन डॉलर्स यानि लगभग 3.8 लाख करोड़ रूपये है।

चौथे नंबर पर आती है एबिगेल जॉनसन

एबिगेल ने 1980 में फिडेलिटी में इंटर्न के रूप में काम किया था। वह कंपनी उनके दादा और पिता द्वारा चलाई जा रही थी। उन्होंने आर्ट्स हिस्ट्री में डिग्री और हॉवर्ड यूनिवर्सिटी से एमबीए किया था। इनकी नेट वर्थ 40.3 बिलियन डॉलर्स यानि लगभग 3.3 लाख करोड़ रूपये है।

पांचवे नंबर पर आती है मिरियम एडेलसन

मिरियम का जन्म तेल अवीव में हुआ था। उनके माता-पिता पोलैंड में शरणार्ती के रूप में आए थें। उन्होंने माइक्रोबायोलॉजी और जेनेटिक्स की पढाई हिब्रू यूनिवर्सिटी से की थी और मेडिकल डिग्री हासिल की। वह ड्रग एडिक्शन रिसर्च को सपोर्ट करती है। उनकी नेट वर्थ 35.2 बिलियन डॉलर्स यानी लगभग 2.9 लाख करोड़ रूपये है।

Advertisement
Next Article