+

जानिए कौन है Ibrahim Qadri? जो दिखने में है शाहरुख खान की कार्बन कॉपी

बॉलीवुड जगत में कई मशहूर स्‍टार्स के हमशक्‍ल देखने को मिल जाते हैं। वहीं कई बड़े-बड़े कलाकार भी अपने हमशक्‍ल के साथ देखें जा चुके हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर शाहरुख खान के हमशक्‍ल इब्राहिम कादरी की कुछ फोटोज काफी तेजी से वायरल हो रही हैं। दरअसल, इब्राहिम सुपस्‍टार शाहरुख खान की तरह दिखाई देते हैं।
जानिए कौन है Ibrahim Qadri? जो दिखने में है शाहरुख खान की कार्बन कॉपी
बॉलीवुड जगत में कई मशहूर स्‍टार्स के हमशक्‍ल देखने को मिल जाते हैं। वहीं कई बड़े-बड़े कलाकार भी अपने हमशक्‍ल के साथ देखें जा चुके हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर शाहरुख खान के हमशक्‍ल इब्राहिम कादरी की कुछ फोटोज काफी तेजी से वायरल हो रही हैं। दरअसल, इब्राहिम सुपस्‍टार शाहरुख खान की तरह दिखाई देते हैं। 


यही नहीं इब्राहिम कादरी के बाल से लेकर उनका स्‍टाइल और बोलने का तरीका बिल्‍कुल शाहरुख खान से मिलता जुलता नजर आता है। वहीं सोशल मीडिया पर इब्राहिम कादरी की कुछ तस्‍वीरें देखकर तो जैसे मानो फैंस के होश ही उड़ गए और वह अब यह जानना चाहा रहें हैं कि आखिर इब्राहिम कादरी कौन हैं।  जो शाहरुख को उन्‍हीं के लुक में इतनी तगड़ी टक्‍कर देते नजर आ रहा है। 


कौन है इब्राहिम कादरी?

खैर, अब आप किंग खान के इस हमशक्‍ल का नाम तो जान चुके हैं कि इनका नाम Ibrahim Qadri है। इब्राहिम सोशल मीडिया पर जमकर छाए रहते हैं, उन्‍होंने शाहरुख खान के हमशक्‍ल बन कर काफी अच्‍छी खासी लोकप्रियता हासिल कर ली है। इब्राहिम एक मशहूर सोशल मीडिया स्टार्स हैं। वह हूबहू शाहरुख खान की कॉपी हैं। उनकी पहचान इससे ही बनी है। वैसे अगर एक बार इब्राहिम के इंस्‍टा हैंडल पर नजर डाली जाए तो उनके कई सारे पोज,प्रोफाइल,लुक्‍स को देख आप रील और रियल शाहरुख को देख दुविधा में पड़ जाएंगे।  


इब्राहिम ने बताया एक्‍टर की तरह दिखने के फायदे

अपनी एक बातचीत के दौरान इब्राहिम कादरी ने शाहरुख खान से शक्ल मैच होने पर  इसके फायदो के बारे में बात करते हुए कहा कि- जब मैं और मेरे दोस्त फिल्म रईस देखने गए थे तो लोगों ने जैसे ही मुझे देखा तो लोग मेरे साथ सेल्फी मानने लगे, और मुझे भीड़ ने घेर लिया। 


ऐसे में जहां एक तरफ उन्होंने एक तरफ इस अटेंशन को जमकर एन्जॉय किया तो उन्होंने शाहरुख  खान के जैसा दिखने के साइड इफेक्ट्स बताये।  इब्राहिम ने बताया कि - भीड़ में मैं फंस गया था।  किसी ने मेरी टीशर्ट फाड़ दी, तो किसी ने मुझे कस कर पकड़ लिया था। मुझे स्टेडियम से बाहर निकलने के लिए पुलिस को बुलवाना पड़ा था। 
 

facebook twitter instagram