कौन हैं ये एनकाउंटर स्पेशलिस्ट ’वीसी सज्जनार',हैदराबाद रेप केस के बाद इनकी तारीफ कर रहे हैं लोग
हैदराबाद डॉक्टर रेप केस में हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यह बात शुक्रवार यानी आज सुबह की है।
07:19 AM Dec 06, 2019 IST | Desk Team
हैदराबाद डॉक्टर रेप केस में हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यह बात शुक्रवार यानी आज सुबह की है। केस के चारों आरोपियों को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया है। इन आरोपियों को पुलिस जांच के लिए मौका-ए-वारदात के लिए लेकर गई हुई थी। वहां से इन चारों आरोपियों ने भागने की कोशिश भी करी,जिसके बाद पुलिस ने उन पर गोली चलाकर उन्हें वहीं पर ढेर कर दिया। अब यह घटना सोशल मीडिया पर टेंड्र का कर रहा है। #Encounter, #hyderabadpolice, #JusticeForDishaअब कई तरह के हैशटैग ट्रेंड कर रहें हैं। इस दौरान सोशल मीडिया की जनता पुलिस कमिश्नर की फोटो शेयर करने में लगे हुए हैं।
Advertisement
मार गिराया एनकाउंटर में
कौन हैं ये एनकाउंटर स्पेशलिस्ट
इन एनकाउंटर स्पेशलिस्ट का नाम वीसी सज्जनार है। वो साइबराबाद मेट्रोपोलिटन पुलिस के पुलिस कमिश्न हैं। अब लोग इनकी बहुत सराहना कर रहे हैं।
लोगों ने कहा जो हुआ सही हुआ
इन चारों आरोपियों को वीसी सज्जन की टीम ने एनकाउंटर किया है।
वीसी सज्जनार आईपीएस ऑफिसर हैं
मिली जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि वीसी सज्जनार आईपीएस ऑफिसर हैं।
पहले वारंगल एनकाउंटर केस में भी करी थी टीम लीड
यह बात साल 2008 की है जब आंध्र प्रदेश के वारंगल में लड़कियों पर तेजाब फेंकने वाले 3 लोगों को पुलिस ने कथित मुठभेड़ में मार गिराया था। पुलिस ने बताया कि तीनों भागने की कोशिश कर रहे थे कि तभी इन्हें मार गिराया। तब वीसी सज्जनार एसपी थे और तब वही टीम को लीड कर रहे थे।
अब सैल्यूट कर रहे हैं लोग
सर आप रियल हीरों हैं
Advertisement