Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

सिद्धू मूसेवाला मर्डर से पहले लॉरेंस बिश्नोई ने बॉलीवुड के इस खान को दी थी मारने की धमकी !

पंजाबी गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या करने के मामले में अब कई तरह के खुलासे किए जा रहे हैं।वही इस हत्या में अब कई लोगों के नाम भी खुलकर सामने आ रहे हैं। जिनमे से अभी जो नाम सबसे चर्चित हुआ हैं वो हैं गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई। वही लॉरेंस से जुडी अब बातें भी सामने आ रही हैं।

04:54 PM May 31, 2022 IST | Desk Team

पंजाबी गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या करने के मामले में अब कई तरह के खुलासे किए जा रहे हैं।वही इस हत्या में अब कई लोगों के नाम भी खुलकर सामने आ रहे हैं। जिनमे से अभी जो नाम सबसे चर्चित हुआ हैं वो हैं गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई। वही लॉरेंस से जुडी अब बातें भी सामने आ रही हैं।

पंजाबी गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या करने के मामले में अब कई तरह के खुलासे किए जा रहे हैं।सिद्धू मूसेवाला की रव‍िवार को पंजाब के मनसा जिले में गोली मारकर हत्‍या कर दी। हमलावरों ने सिद्धू मूसेवाला पर ताबड़तोड़ करीब 30 राउंड फायरिंग की, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।  वही इस हत्या में अब कई लोगों के नाम भी खुलकर सामने आ रहे हैं। जिनमे से अभी जो नाम सबसे चर्चित हुआ हैं वो हैं गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई। वही लॉरेंस से जुडी अब बातें भी सामने आ रही हैं। 
Advertisement
जहां कहा जा रहा हैं की लॉरेंस के निशाने पर बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान सहित पंजाब के चार सिंगर उनके निशाने पर हैं। वही पंजाब पुलिस के पुलिस महानिदेशक वीके भवरा ने बाकायदा पत्रकार वार्ता के दौरान कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में लॉरेंस बिश्नोई का सीधे-सीधे नाम लिया है। हत्या के पीछे लारेंस बिश्नोई गैंग का हाथ है और लॉरेंस बिश्नोई के करीबी कनाडा में बैठे गैंगस्टर लकी उर्फ गोल्डी बराड़ ने हत्या की जिम्मेदारी ली है। हत्या के तीन घंटे बाद गोल्डी बराड़ ने फेसबुक पोस्ट के जरिए वारदात की जिम्मेदारी ली। उसने लिखा कि मेरे साथी की हत्या के मामले में मूसेवाला का नाम आया था, लेकिन अपनी पहुंच के चलते वह बच गया और सरकार ने उसे सजा नहीं दी, इसलिए हत्या को अंजाम दिया है। गोल्डी बराड़ इस समय कनाडा में है। तो अब इतने सारे मामलों के बाद सबके मन में ये सवाल तो जरुर ही आ रहा होगा की आखिर लॉरेंस बिश्नोई हैं कौंन? तो चलिए सस्पेंस से पर्दा हटाते हैं और बताते हैं की कौन हैं लॉरेन्स बिश्नोई 
 ऐसे शुरू हुई गैंगस्टर बनने की कहानी 
22 फरवरी 1992 को पंजाब के फजिल्लका में जन्मे लॉरेंस बिश्नोई पर तकरीबन 50 से ज्यादा आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। लॉरेंस की परिवार की आर्थिक स्थिति काफी मजबूत है। करोड़ों की सम्पत्ति का मालिक लॉरेंस चंडीगढ़ विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुका है। कहा जाता है कि पंजाब विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में हार के चलते लॉरेंस की जिंदगी जुर्म के रास्ते पर चल पड़ी। लॉरेंस के पिता खुद पुलिस रहे हैं, लेकिन बेटे को जर्म के रास्ते पर जाने से नहीं रोक पाए। कहते हैं की चुनाव हारने के बाद से लॉरेंस के अंदर बदले की भावना जाग गयी थी।  और फिर वही से शुरू हुई लॉरेंस की गैंगस्टर बनने की कहानी।
जेल में बंद होने के बाद भी ऐसे चलता हैं गैंग 
बता दें कि फिलहाल लॉरेंस बिश्नोई राजस्थान के अजमेर जेल में बंद है और यहीं से गैंग चलाता है।खबर तो ये भी मिल रही  थी की लॉरेंस जेल में फोन पर वर्चुअल तरीके से हत्या का प्लान करता हैं और फिर उसे अपने गैंग के साथ मिलकर अंजाम देता हैं।  और सिद्धू मुसेवाला के केस में भी कुछ ऐसा ही हुआ हैं जहां लॉरेंस बिश्नोई ने जेल से वर्चुअल फोन के जरिये कनाडा में बैठे अपने साथी गैंगस्टर लकी उर्फ गोल्डी बराड़ से बात की थी,  जिसके बाद कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या का पूरा प्लान बनाया गया। और उसे दिनदहाड़े मौत के घाट उतार दिया हैं।
सलमान खान को इस वजह से मरना चाहता था लॉरेंस 
वही मुसेवाला के हत्या के बाद खबर यह भी सामने आ रही की लॉरेंस सलमान खान का भी जान लेना चाहता था। और इतना ही नहीं लॉरेंस के निशाने पर फिलहाल पंजाब के और चार सिंगर हैं।  जिनकी सेफ्टी और सुरक्षा के मद्देनजर हम उनका नाम नहीं बता सकते। वही खबर थी की लॉरेंस गैंगस्टर बिश्नोई समाज से है। ऐसे में काले हिरण के शिकार को लेकर वह नाराज था, जिसमें सलमान भी आरोपी बने थे।और यही वजह था की लॉरेंस सलमान की हत्या करना चाहता हैं।  इतना ही नहीं उसने इस हत्या को अंजाम देने की कोशिस भी की हैं।  फिल्म रेडी के शूटिंग के दौरान लॉरेंस ने अपने गुर्गों के जरिये सलमान खान पर हमले की पूरी योजना बनाई भी थी। यह अलग बात है कि लॉरेंस बिश्नोई को पसंदीदा हथियार नहीं मिला तो यह योजना असफल हो गई थी।
गैंग में करीब 600 कुख्यात शार्प शूटर शामिल हैं
लॉरेंस बिश्नोई का गैंग कितना पावरफुल हैं  इस बात का अंदाजा लॉरेंस के जेल में रहने के बाद ऐसे हत्याओं को अंजाम देने से पता लगाया जा सकता हैं।  नामी गैंगस्टर गोल्डी बरार फिलहाल कनाडा में है, जबकि उसकी करीबी साथी और गैंग का मुखिया लॉरेंस बिश्नोई राजस्थान के अजमेर जेल में बंद है। लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ दो जिस्म एक जान कहे जाते हैं। देश के सबसे बड़े गैंगस्टर में शुमार जेल में बंद रहने के बाद भी वॉट्सऐप के जरिये सुपारी लेकर जेल से ही हत्या जैसे संगीन जुर्म को अंजाम दे देता है। इसका कबूलनामा भी वह अपने फेसबुक अकाउंट से कर देता है। बताया जाता है कि इसके गैंग में करीब 600 कुख्यात शार्प शूटर शामिल हैं। इस गैंग का नेटवर्क पूरे देश में फैला हुआ है।
वही लॉरेंस के सबसे बड़े निशाने पर अगर कोई स्टेट हैं तो वो हैं पंजाब,चंडीगढ़,हरियाणा,दिल्ली एनसीआर। ये चारों स्टेट लॉरेंस का सबसे बड़ा निशाना हैं।  जिसको लेकर प्रशाशन का भी काफी अलर्ट मोड पर दिखती हैं।  
Advertisement
Next Article