जानिए रुबीना दिलाइक ने आखिर क्यों कहा की कोई हमारी शादी तोड़ना चाहता है
छोटे परदे की हिट जोड़ी कही जाने वाली रुबीना दिलाइक और अभिनव शुक्ला की जोड़ी एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं।दरअसल शादी के बाद से रूबीना अक्सर ट्रोलर्स के निशाने पर रहती हैं।लेकिन इन सब के बीच अब रुबीना ने अपनी चुप्पी तोड़ हैं। तो ट्रोलर्स का इस तरह मुँह बंद कराया हैं।
05:00 PM Sep 14, 2022 IST | Desk Team
छोटे परदे की हिट जोड़ी कही जाने वाली रुबीना दिलाइक और अभिनव शुक्ला की जोड़ी एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। दरअसल बिग बॉस के घर से दुबारा शुरू हुआ ये प्यार लोगों की अब फेवरेट जोड़ी बन गयी हैं। लेकिन वो कहते हैं की जितनी फैन फोल्लोविंग होती हैं उतने ही ट्रोलर भी होते हैं। इनके रिश्तों को भी कुछ ऐसे ट्रोलर्स का सामना आए दिन करना पड़ता हैं। लेकिन इन सब के बीच अब रुबीना ने अपनी चुप्पी तोड़ हैं। तो ट्रोलर्स का इस तरह से मुँह बंद कराया हैं।
Advertisement
दरअसल शादी के बाद से रूबीना अक्सर ट्रोलर्स के निशाने पर रहती हैं. उन्हें लोगों के निगेटिव कमेंट्स झेलने पड़ते हैं. हालांकि एक साल तक लगातार आ रही धमकियों से परेशान होकर रूबीना और अभिनव ने शिकायत करने की ठान ली थी। 14 सितंबर यानी आज रूबीना ने एक खबर की कटिंग पोस्ट की। ये अखबार कटिंग अभिनव के एक इंटरव्सू की थी जिसमें लिखा था कि पुलिस ने उस पेड ट्रोल का पता लगा लिया है जिसने मुझे और मेरे दोस्तों को सोशल मीडिया पर धमकी दी थी।
इस अखबार कटिंग के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन लिखा, “मैं अक्सर ऐसे ट्रोलर्स और नफरत फैलाने वालों पर ध्यान नहीं देती हूं. लेकिन लगातार एक साल से आ रहीं धमकियां और प्रताड़ना से परेशान होकर हमने पुलिस की मदद लेने का फैसला किया. ये पेड ट्रोलर्स किसी ऐसे व्यक्ति का मोहरा है, जो चाहता है कि मैं और अभिनव अलग हो जाएं। मैं कल्पना भी नहीं कर सकती कि वह व्यक्ति अपने लिए कैसा भाग्य लिख रहा है. मैं बस प्रार्थना करती हूं कि आपकी जिंदगी में शांति आए।
फिर बिग बॉस के हाउस में साथ रहते-रहते दोनों को एहसास हुआ कि दोनों एक दूसरे के लिए बने हैं। वही बिग बॉस के घर से बहार आने के बाद भी दोनों का प्यार बरकरार हैं। और दोनों एक दूसरे की कंपनी को खूब एन्जॉय कर रहे हैं।
Advertisement