जानें अलग–अलग क्यों होता है ट्रेन के डब्बों का रंग
11:08 AM Oct 26, 2024 IST | Aastha Paswan
Advertisement
आपने भी देखा होगा कि हर ट्रेन के डिब्बे का रंग भी अलग होता है.
इन रंगों से ट्रेन की श्रेणी, उसकी स्पीड और डिब्बे के प्रकार का पता चलता है.
उदाहरण के लिए आप देखेंगे कि गरीब रथ ट्रेन में हरे डिब्बे लगते हैं.
नीले रंग के डिब्बे 120 की स्पीड में चलने वाली ट्रेनों में किए जाते हैं
नीले रंग के डिब्बे इंटीग्रल कोच फैक्ट्री में बनाए जाते हैं.
इसके अलावा लाल रंग के डिब्बों को लिंक हॉफमैन बुश कहा जाता है.
सुरक्षा के लिहाज से देखा जाए तो लिंक हॉफमैन बुश ज्यादा अच्छे हैं.
दुर्घटना के समय इस तरह के डिब्बे एक दूसरे पर चढ़ते नहीं हैं.
नीले रंग वाले डिब्बे दुर्घटना होने पर एक-दूसरे पर चढ़ जाते हैं.
Advertisement