जानें क्यों ब्लैक आउट हो जाती है फोन की स्क्रीन
09:25 AM Oct 23, 2024 IST | Aastha Paswan
Advertisement
कई बार फोन स्क्रीन ब्लैंक होकर ब्लैक हो जाती है.
फोन स्क्रीन ब्लैक आउट कई कारण से हो सकता है, जो बिना रिपेयरिंग ठीक हो सकता है.
हो सकता है कि आप जिस ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं वह आउटडेटेड हो गई है.
बैटरी की हेल्थ खराब होने लगती है तो स्क्रीन पर इस तरह की परेशानी हो सकती है.
ब्लॉक्ड वेबसाइट खोलेंगे तो भी स्क्रीन ब्लैकआउट होकर बंद होने लगती है.
अलग से लगाए गए स्टोरेज कार्ड में कुछ परेशानी आने के कारण भी ऐसा हो जाता है.
इसलिए SD कार्ड को एक बार निकाल कर दोबारा फिर से लगा दें.
इन सारे उपाय के बाद भी हो सकता है कि ऐसी दिक्कत न आए.
अगर नहीं तो एक बार आपको फोन को ऑथराइज़ सर्विस सेंटर पर दिखा देना चाहिए.
Advertisement