Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

जानिए क्यों शेयर मार्केट में अचानक आया भूचाल, झटके में निवेशकों के डूबे 3 लाख करोड़

03:18 PM May 03, 2024 IST | Jivesh Mishra

Sensex Suddenly Fell: शेयर बाजार में  तेजी के बाद आज अचानक बड़ी गिरावट देखने को मिली है। शुक्रवार  को सेंसेक्स उच्च लेवल से 1400 अंक गिरा है जबकि निफ्टी में करीब 400 अंक की गिरावट आई है। जिसके बाद से शेयर बाजार में इन्वेस्ट करने वाले लोगों की चिंता बड़ी हुई है।

Highlights: 

 

शेयर बाजार ने अचानक से लिया यू-टर्न

शुरुआती दौर में शानदार तेजी के बाद शेयर बाजार ने अचानक यू-टर्न ले लिया है। जिससे सेंसेक्‍स आज अपने हाई लेवल से 2 फीसदी या 1434 अंक गिरकर कारोबार कर रहा है. वहीं निफ्टी ने आज अपना पुरे समय की सबसे अधिक लेवल 22,794 टच किया था, जहां से यू-टर्न लेते हुए 1.60 फीसदी या 400 अंक नीचे निचे गिराकर कारोबार कर रहा है।

भारती एयरटेल में सबसे ज्‍यादा गिरावट 2.42 फीसदी

बता दे कि दोपहर 1 बजे निफ्टी 250 अंक गिराकर  22,400 पर कारोबार कर रहा था, परन्तु अब सेंसेक्‍स 916 अंक गिरकर 73,695 पर कारोबार कर रहा है. जबकि बैंक निफ्टी 475 अंक से ज्‍यादा लुढ़कर 48,765 स्तर पर कारोबार कर रहा था.  वही बीएसई के टॉप 30 में से 28 शेयरों में तगड़ी गिरावट आई है। जबकि बजाज फाइनेंस के स्‍टॉक में 2 फीसदी की तेजी आई है, वहीं सबसे ज्‍यादा गिरावट भारती एयरटेल में 2.42 फीसदी देखने को मिली रही है।

एनएसई के 763 स्‍टॉक में तेजी जारी

एनएसई के 2,553 शेयरों में से 763 स्‍टॉक में तेजी जारी है, जबकि 1,689 स्‍टॉक में बड़ी गिरावट देखी जा रही है और 101 स्‍टॉक अनचेंज हैं। 133 शेयरों ने 52 वीक का सबसे उच्‍चा स्‍तर टच किया है जबकि 7 शेयरों ने निचला स्‍तर छुआ है। 87 स्‍टॉक में अपर सर्किट लगा है और 37 में लोअर सर्किट है। जबकि  कि आज सेंसेक्‍स 460 अंक चढ़कर 75,095.18 के स्‍तर पर पहुंच गया था, और निफ्टी लगभग 150 अंक चढ़कर अपने ऑल टाइम हाई लेवल 22,794 पर पहुंच गया था।

 

नोट – इस खबर में दी गयी जानकारी निवेश के लिए सलाह नहीं है। ये सिर्फ मार्किट के ट्रेंड और एक्सपर्ट्स के बारे में दी गयी जानकारी है। कृपया निवेश से पहले अपनी सूझबूझ और समझदारी का इस्तेमाल जरूर करें। इसमें प्रकाशित सामग्री की जिम्मेदारी संस्थान की नहीं है। 

 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Next Article