For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

जाने क्यों सर्दियों में खाने के बाद लगती है ज़्यादा ठण्ड

खाने के बाद ठण्ड लगने के वैज्ञानिक कारण हो सकते हैं

06:42 AM Dec 06, 2024 IST | Khushi Srivastava

खाने के बाद ठण्ड लगने के वैज्ञानिक कारण हो सकते हैं

जाने क्यों सर्दियों में खाने के बाद लगती है ज़्यादा ठण्ड

गलत डाइट के कारण खाने के बाद लगती है ठंड

अगर आप डाइट में कैलोरीज़ कम ले रहे हैं तो हो सकता है इसका असर आपके शरीर के तापमान पर पड़े

एनीम‍िया के कारण लग सकती है खाने के बाद ठंड

एनीम‍िया होने पर शरीर में ऑक्‍सीजन की कमी हो जाती है ज‍िसके कारण आपको पूरे द‍िन में कई बार ठंड लग सकती है

म‍िर्च वाला खाना खाने के बाद भी लग सकती है ठंड

म‍िर्च वाले खाने में (capsaicin) नाम का कैम‍िकल पाया जाता है जो ब्रेन के पास मेसेज भेजता है क‍ि शरीर ज्‍यादा गरम हो गया है और शरीर को ठंडक देने के लिए फिर आपके शरीर का तापमान ग‍िर जाता है

शरीर का तापमान ग‍िरने से लग सकती है खाने के बाद ठंड

अगर आपके शरीर का तापमान कम हो गया है तो हो सकता है क‍ि आपने कुछ ऐसा खाया हो या आप ऐसे वातावरण में हो जहां ठंड है तो आपको खाने के बाद ठंड लग सकती है

डायब‍िटीज और थॉयरॉइड मरीजों को लग सकती है ठंड

अगर आप डायबि‍टीज के मरीज हैं तो शरीर में ब्‍लड शुगर लेवल बढ़ने से क‍िडनी और ब्‍लड सर्कुलेशन पर बुरा असर पड़ता है ज‍िसके कारण पैर या कमर के नीचे के ह‍िस्‍से में आपको ज्‍यादा ठंड का अहसास हो सकता है

Advertisement
Advertisement
Author Image

Khushi Srivastava

View all posts

Advertisement
×