जाने क्यों सर्दियों में खाने के बाद लगती है ज़्यादा ठण्ड
खाने के बाद ठण्ड लगने के वैज्ञानिक कारण हो सकते हैं
गलत डाइट के कारण खाने के बाद लगती है ठंड
अगर आप डाइट में कैलोरीज़ कम ले रहे हैं तो हो सकता है इसका असर आपके शरीर के तापमान पर पड़े
एनीमिया के कारण लग सकती है खाने के बाद ठंड
एनीमिया होने पर शरीर में ऑक्सीजन की कमी हो जाती है जिसके कारण आपको पूरे दिन में कई बार ठंड लग सकती है
मिर्च वाला खाना खाने के बाद भी लग सकती है ठंड
मिर्च वाले खाने में (capsaicin) नाम का कैमिकल पाया जाता है जो ब्रेन के पास मेसेज भेजता है कि शरीर ज्यादा गरम हो गया है और शरीर को ठंडक देने के लिए फिर आपके शरीर का तापमान गिर जाता है
शरीर का तापमान गिरने से लग सकती है खाने के बाद ठंड
अगर आपके शरीर का तापमान कम हो गया है तो हो सकता है कि आपने कुछ ऐसा खाया हो या आप ऐसे वातावरण में हो जहां ठंड है तो आपको खाने के बाद ठंड लग सकती है
डायबिटीज और थॉयरॉइड मरीजों को लग सकती है ठंड
अगर आप डायबिटीज के मरीज हैं तो शरीर में ब्लड शुगर लेवल बढ़ने से किडनी और ब्लड सर्कुलेशन पर बुरा असर पड़ता है जिसके कारण पैर या कमर के नीचे के हिस्से में आपको ज्यादा ठंड का अहसास हो सकता है