Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Koderma Village News: फिर शर्मसार हुई इंसानियत! नाले के पास नवजात का शव मिलने से फैली सनसनी

04:04 PM Sep 18, 2025 IST | Amit Kumar
Koderma Village News

Koderma Village News: झारखंड के कोडरमा जिले के सतगावां थाना क्षेत्र से महज आधा किलोमीटर दूर स्थित सिहास नाले में गुरुवार सुबह एक नवजात शिशु का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। यह दर्दनाक दृश्य सबसे पहले कुछ स्थानीय ग्रामीणों ने देखा, जिसके बाद उन्होंने तुरंत सतगावां पुलिस को इसकी जानकारी दी।

Koderma Village News: पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया

सूचना मिलते ही सतगावां थाना प्रभारी सौरभ कुमार शर्मा अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने शिशु के शव को कब्जे में लेकर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतगावां भेजा। डॉक्टरों ने शिशु को मृत घोषित किया और इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए कोडरमा सदर अस्पताल भेजा गया।

Advertisement
Koderma Village News

Child Dead Body: किसने फेंका नवजात, जांच में जुटी पुलिस

फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि नवजात को नाले में किसने और क्यों फेंका। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और कई ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से इस अमानवीय कृत्य को अंजाम देने वाले व्यक्ति का पता लगाया जाएगा।

Crime News Today: सीसीटीवी फुटेज से मिल सकती है अहम जानकारी

स्थानीय लोगों का मानना है कि यदि सार्वजनिक स्थानों और चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की जाए, तो अपराधी तक पहुंचना संभव हो सकता है। पुलिस भी इस दिशा में काम कर रही है और क्षेत्र के संवेदनशील इलाकों की निगरानी बढ़ा दी गई है।

Koderma Village News

Jharkhand News: स्थानीय लोगों में आक्रोश, प्रशासन से की मांग

घटना के बाद बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए। ग्रामीणों में इस घटना को लेकर आक्रोश है और उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द सीसीटीवी फुटेज खंगालकर दोषी का पता लगाया जाए। साथ ही, उन्होंने भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों, इसके लिए हर मुख्य स्थल पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग भी की है।

Koderma Village News

पुलिस ने की ये अपील

थाना प्रभारी ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और यदि किसी को इस मामले से जुड़ी कोई जानकारी हो, तो उसे पुलिस के साथ साझा करें। पुलिस प्रशासन भरोसा दिला रहा है कि दोषियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: संबंध बनाने से तेरा पति ठीक हो जाएगा, कहकर दोनों जठ करते थे बहू का रेप, पति ने भई की मारपीट

 

Advertisement
Next Article