टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलसरकारी योजनाहेल्थ & लाइफस्टाइलट्रैवलवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

Koffee With Karan 7: Malaika का नंबर किस नाम से Arjun Kapoor ने किया है सेव, बहन Sonam Kapoor के सामने किया खुलासा

रक्षाबंधन के मौके पर अर्जून कपूर और कजिन सिस्टर सोनम कपूर कॉफी विद करण 7 में साथ नजर आने वोले है। दोनों भाई-बहन की काफी अच्छी बॉन्डिंग है। शो के नए प्रोमो में करण जौहर अर्जून कपूर से इनकी लवलाइफ पर सवाल पूछते देखें जा रहे हैं। फैंस के बीच अर्जून का यो वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

03:20 PM Aug 09, 2022 IST | Desk Team

रक्षाबंधन के मौके पर अर्जून कपूर और कजिन सिस्टर सोनम कपूर कॉफी विद करण 7 में साथ नजर आने वोले है। दोनों भाई-बहन की काफी अच्छी बॉन्डिंग है। शो के नए प्रोमो में करण जौहर अर्जून कपूर से इनकी लवलाइफ पर सवाल पूछते देखें जा रहे हैं। फैंस के बीच अर्जून का यो वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

बॉलीवुड एक्टर अर्जून कपूर
अपनी लवलाइफ को लेकर हमेशा चर्चे में रहते है। अर्जून-मलाइका सोशल मीडिया पर
एक-दुसरे पर प्यार लुटाते रहते है। हालांकि शुरुआत में इन दोनों को काफी ट्रोलिंग
का सामना करना पड़ा। लेकिन दोनों एक्टर्स ने ट्रोल्स को कई मौकों पर करारा जबाव
देते हुए अपनी लाइफ खुद की शर्तों पर जीते दिख रहे हैं। रक्षाबंधन के मौके पर
अर्जून कपूर और कजिन सिस्टर सोनम कपूर कॉफी विद करण 7 में साथ नजर आने वोले है।
दोनों भाई-बहन की काफी अच्छी बॉन्डिंग है। शो के नए प्रोमो में करण जौहर अर्जून
कपूर से इनकी लवलाइफ पर सवाल पूछते देखें जा रहे हैं। फैंस के बीच अर्जून का यो वीडियो
खूब वायरल हो रहा है।

मलाइका का नंबर किस नाम सेव
है अर्जून की फोन में

Advertisement

कॉफी विद करण 7 के नए
प्रोमो में अर्जून कपूर और सोनम कपूर की हंसी मजाक दिखाई दे रही है। बता दें कि
प्रेग्नेंसी के बाद सोनम कपूर पहली बार किसी शो में नजर आ रही हैं। ब्लैक कलर की
गॉउन में सोनम कहर ढ़ा रही हैं। वहीं, अर्जून फॉर्मल्स में डैशिंग लग रहे हैं। होस्ट
करण जौहर शो में सेलिब्रिटीज से पर्सनल सवाल ही पूछते हैं। अभी तक के सारे एपिसोड
में एक्टर्स अपनी सेक्स और लव लाइफ के बारे में ही बातें करते देखे गए है। ऐसे में
करण जौहर ने अर्जून कपूर से भी उनकी लवलाइफ के बारे में पूछा है। प्रोमो में करण
अर्जून से पूछते हैं कि वो अपनी लेडीलक मलाइका का नंबर फोन में किस नाम से सेव किए
है। वैसे ये बात तो करण के अलावा इन दोनों एक्टर्स के फैंस और हम भी जानने के लिए
एक्साइटेड है। लेकिन अर्जून ने इस सवाल का जवाब बहुत ही रुखा सा जवाब दिया है।

मलाइका नाम बहुत
पसंद- अर्जून


करण जौहर अर्जुन
से जब सवाल करते हैं कि उन्होंने मलाइका का नंबर अपने फोन में किस नाम से सेव किया
है। इस पर सवाल कर अर्जुन फौरन बोल पड़े कि उन्हें मलाइका नाम बहुत पसंद है और फोन
में भी उनका नंबर इसी नाम से ही सेव है। खैर हम भी अर्जून की इस बात से सहमत हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर हाल ही में एक विलेन रिर्टन्स के सीक्वल में नजर
आए थे। फिल्म बाक्स आफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर सकी लोकिन लोगों ने अर्जून की
तारीफ जरुर की।

Advertisement
Next Article