W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Koffee With Karan 7: क्लोजफ्रेंड के सवाल पर कियारा ने सिद्धार्थ का नहीं बल्कि इस एक्टर का लिया नाम

अब शो के नए प्रोमो में कियारा-शाहिद कॉफी काउच शेयर करते दिख रहे हैं। प्रोमो में कियारा आडवाणी भी खुलकर अपने रिश्तें पर बात करती दिख रही है।

02:19 PM Aug 22, 2022 IST | Desk Team

अब शो के नए प्रोमो में कियारा-शाहिद कॉफी काउच शेयर करते दिख रहे हैं। प्रोमो में कियारा आडवाणी भी खुलकर अपने रिश्तें पर बात करती दिख रही है।

koffee with karan 7  क्लोजफ्रेंड के सवाल पर कियारा ने सिद्धार्थ का नहीं बल्कि इस एक्टर का लिया नाम

कॉफी विद करण का काउच अब
सभी सेलिब्रिटी के लिए लकी साबित हो रहा है। ऐसा हमारा नहीं खुद शो के होस्ट का
मानना है। नए सीजन के लगभग सभी एपिसोड में होस्ट करण जौहर ये बात सेलिब्रिटीज को
बताते दिखे। करण उदाहरण के तौर पर कटरीना-विक्की और आलिया-रणबीर की लव स्टोरी
बताते दिखे। लेकिन लगता है बॉलीवुड सेलिब्रिटीज इसे सच भी मान रहे हैं, तभी तो
सारा ने विजय देवरकोंडा को डेट करने की बात कही। सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कियारा
संग अपने रिश्ते पर मुहर लगा दी। अब शो के नए प्रोमो में कियारा-शाहिद कॉफी काउच
शेयर करते दिख रहे हैं। प्रोमो में कियारा आडवाणी भी खुलकर अपने रिश्तें पर बात
करती दिख रही है।

सिद्धार्थ के नाम पर शाहिद
ने दिया ऐसा रिएक्शन

Koffee With Karan 7: Shahid Kapoor hints about Kiara Advani-Sidharth  Malhotra wedding, Karan Johar says 'bacche kamaal ke honge' | Entertainment  News,The Indian Express

कॉफी विद करण 7 का नए प्रोमो
में शाहिद-कियारा काउच शेयर करते दिखाई दे रहे हैं। प्रोमो में रैपिड फायर राउंड
की झलक दिखाई गई है। रैपिड राउंड में करण कियारा से बोलते दिख रहे हैं कि वो उनके
कुछ को-स्टार का नाम लेंगे। इसे सुनने के बाद उनके दिमाग में पहला रिएक्शन क्या
आता है। वो बताना है। 

KWK 7: Shahid Kapoor Teases Big Announcement About Sidharth Malhotra, Kiara  Advani And It's Not A Movie

करण सबसे पहले शाहिद कपूर का नाम लेते हैं जिसे सुनने के बैद
एक्ट्रेस रोती हुई आवाज में ‘प्रीती’ बोलती है। जिसके बाद करण कियारा के बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ
मल्होत्रा का नाम लेते हैं। लेकिन कियारा कुछ बोल पाती कि इससे पहले ही शाहिद ही
इसका जवाब दे देते हैं। शाहिद एक्ट्रेस को बीच में रोकते हुए जवाब में बहुत ही अलग
आवाज में कियारा…बोलते है। शाहिद का ये जवाब सुन कियारा औऱ करण जोर-जोर से हंसने
लगते है।

कियारा ने इस एक्टर को
बताया अपना बेस्ट फ्रेंड

Koffee With Karan': Kiara Advani And Shahid Kapoor Set To Bring Unfiltered,  Hilarious Chemistry To The Couch - Entertainment

वहीं, प्रोमो में जब करण
कियारा से पूछते हैं कि उनका क्लोज फ्रेंड कौन है। इसके जवाब में एक्ट्रेस बगल में
बैठे शाहिद कपूर का नाम लेती है। करण जब सिद्धार्थ संग रिश्तों पर सवाल करते हैं
तो एक्ट्रेस बताते है हम दोनों क्लोज फ्रेंड्स से ज्यादा है।

Advertisement
Advertisement W3Schools
Author Image

Advertisement
×