Koffee With Karan 7: लव लाइफ पर Siddhant Chaturvedi ने कह दी ऐसी बात, सोशल मीडिया पर हो रहा चर्चा
वहीं, बॉलीवुड के क्यूट एक्टर्स ईशान और सिद्धांत भी अपनी लव लाइफ पर बात करते दिखे। इस दौरान सिद्धांत चतुर्वेदी ने अपनी लव लाइफ को लेकर कुछ ऐसा कह दिया है कि सोशल मीडिया पर इसकी जमकर चर्चा हो रही है।
काफी विद करण 7 के नए
प्रोमो में फोनभूत की कास्ट मस्ती करती हुई नजर आ रही है। प्रोमो में कटरीना,
सिद्धांत और ईशान खट्टर भी नजर आ रहे हैं। शो का प्रोमो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल
हो रहा है। प्रोमो में कटरीना कैफ अपनी मैरिड लाइफ पर बात करती दिख रही हैं।
कटरीना ने आलिया के सुहागरात वाले मिथ का भी जवाब दिया है। वहीं, बॉलीवुड के क्यूट
एक्टर्स ईशान और सिद्धांत भी अपनी लव लाइफ पर बात करते दिखे। इस दौरान सिद्धांत चतुर्वेदी ने अपनी लव लाइफ को लेकर कुछ ऐसा कह दिया है कि सोशल मीडिया पर इसकी जमकर
चर्चा हो रही है।
सिद्धांत चतुर्वेदी का नाम बॉलीवुड
के शहंशाह अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा के संग अक्सर सुनने को मिल जाता
है। दोनों कई बार एक साथ आउटिंग करते हुए दिखे हैं। दोनों एक दुसरे की सोशल मीडिया
प्रोफाइल पर कमेंट शेयर करते रहते हैं। लेकिन हाल ही में काफी विद करण 7 में
पहुंचे सिद्धांत ने कुछ ऐसा कह दिया है, जिससे इन दोनों को कपल समझने वाले फैंस का
दिल जरुर टूट जाएगा।
चैट शो के प्रोमो में सिद्धांत से करण उनकी रोमांटिक लाइफ के बारे
में पूछते नजर आते हैं, जिसके जवाब में
वह स्पष्ट रूप से कहते हैं, ‘’मैं बिल्कुल
सिंगल हूं.’’ इसके साथ ही वह
यह भी बताते हैं कि ईशान भी सिंगल क्लब में शामिल हो गए हैं। वह कहते हैं,
‘’मेरे साथ घूमते-घूमते ये भी सिंगल हो गया।’’
नव्या नवेली की बात करें तो
बाकि बॉलीवुड किड्स से वो बिल्कुल अलग है। नव्या एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती है।
इसके अलावा उनका खुद का वुमन एंपावरमेंट
को लेकर एक प्रोजेक्ट भी है। नव्या बहुत सी सामाजिक कार्यों से भी जुड़ी हैं।
नव्या ने ये बात क्लीयर कर दी है कि वो अपने पापा का बिजनेस संभालना चाहती हैं।
वहीं, नव्या और
सिद्धांत के अफेयर की बात करें तो दोनों को कई बार एकसाथ क्वालिटी टाईम स्पेंड
करते हुए देखा गया है। हाल ही में करण जौहर के बर्थडे बैश में दोनों ने साथ में
पोज दिए थे। इशके अलावा दोनों के डांस की वीडियो भी काफी वायरल हुई थी। खैर, दोनों
की डेटिंग अफवाहों में कितनी सच्चाई है ये कहा नहीं जा सकता है, क्योंकि अक्सर
बॉलीवुड स्टार्स अपनी लव लाइफ को प्राइवेट रखना ही पसंद करते हैं।