For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Koffee With Karan 7: विक्की ने करण की शो में किया बड़ा खुलासा, बताया इस वजह से होती है कटरीना से लड़ाई

लेकिन सिर्फ सिद्धार्थ ही नहीं विक्की ने भी शो में कटरीना कैफ संग अपनी शादीशुदा जिंदगी पर बात की है। एक्टर ने शो में बताया कि उनकी कटरीना से किस बात पर लड़ाई होती है।

10:55 AM Aug 18, 2022 IST | Desk Team

लेकिन सिर्फ सिद्धार्थ ही नहीं विक्की ने भी शो में कटरीना कैफ संग अपनी शादीशुदा जिंदगी पर बात की है। एक्टर ने शो में बताया कि उनकी कटरीना से किस बात पर लड़ाई होती है।

koffee with karan 7  विक्की ने करण की शो में किया बड़ा खुलासा  बताया इस वजह से होती है कटरीना से लड़ाई

कॉफी विद करण 7 के नए सीजन
में गेस्ट बनकर काउच शेयर करने आए हैं सिद्धार्थ मल्होत्रा और विक्की कौशल। करण के
शो में अभी तक जो भी सेलिब्रिटी आए हैं अपनी पर्सनल लाइफ पर खुलकर बात करते देखें
गए है। हाल ही में शो के एक नए प्रोमो में एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा अपने और कियारा
के रिश्तों पर बात करते देखे गए। लेकिन सिर्फ सिद्धार्थ ही नहीं विक्की ने भी शो
में कटरीना कैफ संग अपनी शादीशुदा जिंदगी पर बात की है। एक्टर ने शो में बताया कि
उनकी कटरीना से किस बात पर लड़ाई होती है।

विक्की ने किया कटरीना से
लड़ाई का जिक्र-

THROWBACK: When Vicky Kaushal called Katrina Kaif a 'great influence' in  his life | PINKVILLA

कॉफी विद करण 7 के नए सीजन
में विक्की कौशल ने अपने शादी को लेकर कई बात की। इस दौरान विक्की ने बहुत सी
बातों का खुलासा भी किया। वहीं, होस्ट करण जौहर के सवाल पर विक्की ने लोगों को
कटरीना से लड़ाई होने की वजह भी बताई। शो होस्ट करण ने विक्‍की से सवाल किया कि वह किसी एक चीज के बारे में बताएं,
जिसको लेकर उनके और कटरीना के बीच लड़ाई हो गई।
तो विक्‍की ने तपाक से जवाब देते हुए कहा, ‘क्‍लोजेट स्‍पेस।’ विक्‍की ने इस बारे में विस्‍तार से बताते हुए आगे कहा, ‘’यह कम होता ही जा रहा है। उन्‍होंने वन एंड हाफ
रूम पर कब्‍जा कर लिया है। मुझे सिर्फ एक कपबोर्ड मिला, जो बहुत जल्‍द ही एक ड्रॉअर बन जाएगा।’’ वहीं विक्की के इस खुलासे पर होस्ट करण जौहर ने भी सहमति
जताई और लोगों को बताया कि वो विक्की के घर जा चुके हैं और देख चुके है कि विक्की
के पास क्लोजेट के लिए बहुत ही कम जगह है।

Vicky Kaushal And Sidharth Malhotra Come On Koffee With Karan Without  Katrina Kaif Or Kiara Advani

शो के फेमस रैपिड फायर राउंड
में जब विक्की कौशल से कटरीना कैफ के सबसे खराब फिल्म के बारे में पूछा गया तो
विक्की ने फिल्म फितूर का नाम लिया। वहीं, विक्की ने कटरीना की तारीफ करते हुए
उन्हें खुद से बेहतर कुक बताया। विक्की ने कहा कि कटरीना उनसे अच्छी कुक है और वो
अंडे अच्छे बनाती है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×