For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Koffee With Karan 8 में नजर आएगी Aditya Roy Kapur-Arjun Kapoor की जोड़ी, करण के चैट शो में करेंगे दिलचस्प खुलासे

04:02 PM Nov 19, 2023 IST
koffee with karan 8 में नजर आएगी aditya roy kapur arjun kapoor की जोड़ी  करण के चैट शो में करेंगे दिलचस्प खुलासे
koffee with karan season 8

koffee with karan season 8 : जाने-माने निर्देशक Karan Johar  का फेमस चैट शो koffee with karan season 8  लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। शो के पहले एपिसोड में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह नजर आए थे। इसके बाद सनी देओल-बॉबी देओल और फिर सारा अली खान-अनन्या पांडे की जोड़ी शो में देखने को मिली थी। हालिया एपिसोड में आलिया भट्ट और करीना कपूर खान चर्चा करती हुई नजर आईं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, करण के शो में Aditya Roy Kapur और Arjun Kapoor जल्द नजर आएंगे।

करण के शो में दिखेगी Aditya Roy Kapur-Arjun Kapoor की जोड़ी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, koffee with karan season 8 के आगामी एपिसोड में Aditya Roy Kapur और Arjun Kapoor सुर्खियां बटोरने की तैयारी कर रहे हैं। अपने मजाकिया अंदाज के लिए मशहूर दोनों अभिनेता अपने-अपने दायरे में खूब प्रशंसा का आनंद लेते हैं। इनकी जोड़ी करण के शो की शोभा बढ़ाती हुई दिखाई देगी। अगर दोनों साथ में शो में नजर आते हैं, तो दर्शकों को बेहद मजा आने वाले है।

एपिसोड में दिखेंगे विक्की कौशल और कियारा आडवाणी

खबर के मुताबिक, 20 नवंबर, सोमवार को शो के अगले एपिसोड का प्रसारण होगा, जिसमें विक्की कौशल और कियारा आडवाणी नजर आएंगे। इस सीजन में अनन्या पांडे ने आधिकारिक तौर पर आदित्य के साथ अपने रिश्ते को स्वीकार किया था, जिससे सोशल मीडिया पर हलचल मच गई थी। इसे ध्यान में रखते हुए Aditya Roy Kapur और Arjun Kapoor वाला एपिसोड बेहद दिलचस्प होने वाला है। यह देखना दिलचस्प होगा कि Aditya Roy Kapur अपने रिश्ते पर कैसे और क्या बात करेंगे।

चौथी बार शो में आएंगे Aditya Roy Kapur

Aditya Roy Kapur  इस बार चौथी बार Karan Johar के शो koffee with karan season  की शोभा बढ़ाते हुए नजर आएंगे। पिछले सीजन में सिद्धार्थ मल्होत्रा, श्रद्धा कपूर और परिणीति चोपड़ा के साथ वह शो में दिखाई दिए थे। दूसरी तरफ Arjun Kapoor शो में एक जाना-पहचाना चेहरा बन गए हैं और पिछले कुछ वर्षों से नियमित रूप से दिखाई दे रहे हैं।

 

मनोंरजन जगत की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Bollywood Kesari’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Author Image

Anjali Dahiya

View all posts

Advertisement
×