Koffee With Karan: अपनी बेस्ट फ्रेंड्स संग शो में शामिल होंगी गौरी, आर्यन ड्रग केस पर तोड़ेंगी चुप्पी!
शाहरुख के अलावा करण जौहर की गौरी के साथ भी अच्छी बॉन्डिंग है। करण गौरी को अपनी बड़ी बहन की तरह बताते है। ऐसे में अगर शाहरुख की जगह गौरी शो का हिस्सा बनती है तो ये सरप्राइज नहीं रह जाता है।
कॉफी विद करण का सातवां
सीजन शुरु हो चुका है। अपने पहले एपिसोड से शो ने कई रिकार्डस तोड़ने के साथ ही
जमकर सुर्खियां भी बटोरी है। पिछले 18 साल से लगातार करण इस शो के जरिए बी-टॉउन
की हॉट गॉसिप लोगों तक पहुंचा रहे हैं। इसके साथ ही जबसे शो की शुरुआत हुई बॉलीवुड
के किंग खान यानि की शाहरुख हमेशा शो का हिस्सा रहे हैं। करण और शाहरुख एक दूसरे
के बहुत क्लोज है। बी टॉउन के बेस्ट फ्रेंड्स गोल में इनका नाम भी लिया जाता है।
लेकिन इस साल शाहरुख करण के चैट शो में शामिल नहीं हो पाएंगे। अब खबरों की मानें
तो शाहरुख की पत्नी गौरी खान शो में शामिल होंगी।
शाहरुख के अलावा करण जौहर की गौरी के साथ भी अच्छी बॉन्डिंग है। करण गौरी को अपनी बड़ी बहन की तरह बताते है। ऐसे में
अगर शाहरुख की जगह गौरी शो का हिस्सा बनती है तो ये सरप्राइज नहीं रह जाता है। एक रिपोर्ट मानें तो कॉफी विद करण सीजन 7 में गौरी खान, भावना पांडे और महीप कपूर एक साथ एंट्री ले सकते हैं।
पहली बार ड्रग केस पर रखेंगी अपनी बात-
पिछले साल शाहरुख
की फैमिली किन परिस्थितियों से गुजरी इससे हम सब भली भांति परिचित है। आर्यन खान
का नाम ड्रग केस में इनवाल्व होना और साथ ही में इनकी गिरफ्तारी। गौरी के लिए ये
बहुत मुश्किल दौर था। फिलहाल शाहरुख खान के बेटे को ड्रग-ऑन-क्रूज
मामले में एनसीबी से क्लीन चिट मिल चुकी है।
आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद से गौरी
मीडिया से दूरी बना ली। गौरी किसी भी मौके पर मीडिया से कम बातचीत करते ही नजर आती
है। लेकिन करण जौहर के शो में अगर गौरी ड्रग केस पर बात करती हैं तो ये कोई हैरानी
की बात नहीं होगी। शो के जरिए गौरी अपनी बात लोगों तक पहुंचा सकती है और अब जब
आर्यन को क्लीनचिट मिल चुका है तो फैंस को उम्मीद है कि गौरी बात जरुर करेंगी।