Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Koffee With Karan: आलिया की प्रेगनेंसी के लेकर ये क्या बोल गए करण जौहर..!

कुछ लोग ऐसे भी थो जो कह रहे थे आलिया शादी से पहले प्रेग्नेंट थी और अब करण जौहर भी इसी लिस्ट में शामिल हो चुके है।

02:29 PM Jul 09, 2022 IST | Desk Team

कुछ लोग ऐसे भी थो जो कह रहे थे आलिया शादी से पहले प्रेग्नेंट थी और अब करण जौहर भी इसी लिस्ट में शामिल हो चुके है।

आलिया भट्ट इन दिनों चर्चे
में बनी हुई है। शादी, हॉलीवुड में डेब्यू और प्रेगनेंसी इन सबको लेकर आलिया न्यूज
में छाई हुई है। अप्रैल में आलिया-रणबीर शादी के बंधन में बंधे जिसके दो महीने बाद
आलिया अपने इंस्टाग्राम से प्रेगनेंसी की खबर फैंस के बीच शेयर की। प्रेगनेंसी की
खबर शेयर करने के बाद कुछ लोग आलिया को बधाई दे रहे थे तो वहीं कुछ लोग इसे ‘
ब्रह्मास्त्र’ के प्रमोशन का हिस्सा मान रहे थे। कुछ लोग ऐसे भी थो जो कह रहे थे आलिया शादी
से पहले प्रेग्नेंट थी और अब करण जौहर भी इसी लिस्ट में शामिल हो चुके है।

Advertisement

आलिया की तस्वीर देख रो
पड़े थे रणवीर-

हाल ही में करण
जौहर के टॉक शो कॉफी विद करण ने दस्तक दे दी है। शो के पहले एपिसोड में रणवीर सिंह
और आलिया भट्ट कॉफी पीने आए। दोनों ने अपने जीवन से जुड़े कई राजों से पर्दा उठाया
साथ ही अपनी शादी को लेकर भी बात की।

शो के दौरान
आलिया बताई रणबीर ने उन्हें कैसे प्रपोज किया। इसके साथ ही ये भी बताया कि उस समय वो ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की शूटिंग कर रही थी। आलिया आगे बोली कि जब वो अपने
प्रपोजल की तस्वीरें रणवीर सिंह को दिखाई
, तो उनकी आंख में आंसू आ
गए थे। इस पर करण झट से बोल पड़े कि वो अकेले नहीं हैं
, जो आलिया के इस मोमेंट के बारे में जानकर रो पड़े थे मैं भी उनमें से एक था।

करण ने आलिया की शादी और प्रगनेंसी का एक ही रिक्शन बताया-

करण ने बताया कि
जब आलिया उन्हें ये गुड न्यूज देने आईं
, तो उनका बैड हेयर डे
चल रहा था यानि उनके बाल ही सेट नहीं हो पा रहे
थे। वो एक कैप लगाए परेशान बैठे हुए थे
, मगर जो खबर उन्हें मिली उसे सुनकर वो रोने लगे थे। आलिया आगे बताती है कि करण ने एक बड़ी सी बेसबॉल कैप लगाई थी और अपनी अमीरी वाली
ब्लैक स्वेटशर्ट पहने
, धर्मा ऑफिस में
कुर्सी पर बैठे हुए थे। मैंने करण से कहा- मैं शादी करने जा रही हूं। ये सुनकर करण
रोने लगे।

लेकिन इसमें गौर
करने वाली बात ये है कि कुछ दिन पहले करण एक मीडिया हाउस के दिए इंरव्यू में ठीक यही बात कही थी। इंटरव्यू में करण ने बताया कि जब आलिया ने उन्हें अपनी प्रेग्नेंसी
की खबर सुनाई तो वो रो पड़े। ये तब हुआ जब एक्ट्रेस उनसे मिलने धर्मा ऑफिस आई थीं।
उस समय एक्टर के बाल ठीक नहीं थे होने उन्होंने एक हुडी के साथ टोपी से बाल कवर
किये हुए थे। आलिया ने जब उन्हें अपनी प्रेग्नेंसी की खबर बताई तो वो रो पड़े।

आलिया ने अपनी
प्रेगनेसी की खबर बताकर सबको चौंका दिया था और अब करण ने अनजाने में ही सही लेकिन
एक बार फिर अफवाहों के बाजार को गर्म कर दिया है।

Advertisement
Next Article