Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

मैच के दौरान कोहली ने दी गाली, वीडियो हो रही है सोशल मीडिया पर वायरल

NULL

07:00 PM Jan 15, 2018 IST | Desk Team

NULL

भारतीय कप्तान विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दौरान अपनी बेहतरीन पारी के साथ साथ अपशब्द कहने के लिये चर्चा में आ गये। दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन रविवार के खेल में विराट के अपशब्दों को माइक ने कैच कर लिया जिसका वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो चुका है।

Advertisement

 

 विराट ने कहा शाम तक खेलेंगे तो इनकी #### फट जाएगी। हालांकि इसके साथ ही विराट का एक अन्य वीडियो भी चर्चा में बना हुआ है जिसमें वह अपने साथी बल्लेबाज हार्दिक पांड्या को सि्वंग लेती गेंदों को खेलने के बारे में समझा रहे हैं।

मैच के दूसरे दिन 60वें ओवर में जब विराट बल्लेबाजी कर रहे थे उस समय दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज वेर्नोन फिलेंडर गेंदबाजी कर रहे थे। फिलेंडर के ओवर के दौरान दूसरे छोर पर खड़ विराट पांड्या को लगातार समझा रहे थे कि उन्हें सि्वंग को कैसे संभालना है, इसे लेकर जो बातें हुईं वह स्टम्प के माइक में रिकॉर्ड हो गईं।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट हुआ है जिसमें फिलेंडर इन सि्वंग और आउट सि्वंग गेंदें डालकर पांड्या को परेशान कर रहे थे, उस समय कप्तान विराट फुटवर्क के जरिए पांड्या को इन सि्वंग और आउट सि्वंग के बारे में निर्देश दे रहे थे।

विराट ने कहा,’ यहां पर चेंज किया।’ इस पर पांड्या ने कहा कि फिलेंडर गेंद को अंदर लाने की कोशिश कर रहा था।’ कप्तान विराट ने फिर आगे कहा,’ जो लेकर निकलेगा अगर चेंज करेगा तो उसका अपोजिट है।’

इस पर पांड्या ने कहा,’ मैं कैसे बताऊं आपको ?।’ तो फिर भारतीय कप्तान ने कहा,’ नहीं, नहीं.। मुझे दिखा, मैं बता रहा हूं।’ विराट और पांड्या के बीच हुई ये सारी बातें स्टम्प की माइक में रिकॉर्ड हो गई थीं।

इतना ही नहीं विराट ने ओपनर मुरली विजय के साथ बल्लेबाजी करते समय विजय से कुछ आपत्तिजनक शब्द भी कहे थे जो स्टम्प के माइक में रिकॉर्ड हो गए थे और फिर वह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। ट्विटर पर एक यूजर्स ने लिखा,’ वह आपत्तिजनक शब्द नहीं था, बल्कि उनके बात करने की तरीका था।

Stump mic –
Viratkohli : Aisehi khel, shaam tak aise khelenge toh inki |×|&@; fat jayegi. ???
???????????? pic.twitter.com/b0DDhepUm2

— #HBDay,,DravidSir..❤ (@RnSrkrider) January 15, 2018

अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये की पंजाब केसरी अन्य रिपोर्ट

Advertisement
Next Article