Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

जीरो पर आउट होकर भी कोहली ने बना दिया एक और नया रिकॉर्ड

NULL

12:24 AM Nov 17, 2017 IST | Desk Team

NULL

श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच का पहला दिन टीम इंडिया के लिए काफी निराशाजनक रहा बारिश के कारण टॉस देरी में हुआ और कप्तान कोहली को टॉस हारने से काफी नुकसान उठाना पड़ा।

Advertisement

पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी टीम इंडिया ने मात्र 17 रन के स्कोर पर तीन महत्वपूर्ण विकेट गिरा दिए। ओपनर्स बल्लेबाज केएल राहुल जीरो व शिखर धवन 8 रन बनाकर आउट हुए। बतौर विराट कोहली ने भी जीरो रन पर आउट होकर एक अनचाहा रिकॉर्ड बना दिया है।

विराट कोहली ने ऐसा रिकॉर्ड बनाया है कि पूर्व विश्वकप विजेता कप्तान कपिल देव की विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर कप्तान एक कैलेंडर ईयर 2017 में एक-दो या तीन बार नहीं बल्कि पांच बार शून्य पर आउट हुए हैं।

ऐसा करके वह कपिल देव की बराबरी की। श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले पारी में सुरंगा लकमल की गेंद पर जीरो पर आउट हुए। कप्तान के तौर पर कपिल ने भी 1983 के कैलेंडर ईयर में इंटरनेशनल क्रिकेट में 5 बार आउट हो चुके हैं।

बता दें कि कप्तान कोहली इसी साल फरवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पुणे टेस्ट मैच में शून्य पर आउट हुए थे। इसके बाद जून में चैंपियंस ट्रॉफी में श्रीलंका के विरुद्ध ओवल वनडे मैच में जीरो पर आउट हुए।

विराट सितंबर में कंगारूओं के खिलाफ चेन्नई वनडे मैच में भी बिना खाता खोले हुए आउट हुए थे। इसके बाद विराट अगले ही महीने अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के ही खिलाफ गुवाहाटी में हुए टी-20 मैच में जीरो पर आउट हुए थे और पांचवी बार कपिल के रिकॉर्ड की बराबरी 16 नवंबर को श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन ही आउट हुए।

Advertisement
Next Article