कोहली ने अपने ऐतहासिक टेस्ट मैच के बाद स्पेशल फैन को दिया खास तोहफा
मैच के बाद विराट कोहली ने अपने दिव्यांग फैन को भारतीय टीम की जर्सी गिफ्ट की है। विराट के 100वें टेस्ट के बाद यह खास तोहफा पाकर उनके उस फैन की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
भारत और श्रीलंका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच टीम इंडिया ने एकतरफा अंदाज़ में जीता। भारत ने तीन दिन के अंदर ही श्रीलंका को पारी और 222 रन से हरा दिया। ये मैच विराट कोहली के लिए काफी खास था क्योंकि ये उनके टेस्ट करियर का 100वां टेस्ट भी था। इस मैच के बाद विराट कोहली ने अपने दिव्यांग फैन को भारतीय टीम की जर्सी गिफ्ट की है। विराट के 100वें टेस्ट के बाद यह खास तोहफा पाकर उनके उस फैन की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
इस घटना का विडियो उनके फैन ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है और कोहली का शुक्रिया अदा किया है। जिस फैन को कोहली ने जर्सी गिफ्ट की है, उनका नाम है धर्मवीर पाल। उन्हें भारतीय टीम के अनाधिकारिक 12वें खिलाड़ी के रूप में जाना जाता है। धर्मवीर अक्सर भारतीय टीम के मैच देखने पहुंचते हैं और क्रिकेट फैंस के बीच भी काफी लोकप्रिय हैं।
धर्मवीर भारतीय टीम के साथ यात्रा भी करते हैं। इसी वजह से उन्हें भारत का अनाधिकारिक 12वां खिलाड़ी भी कहा जाता है। विराट से खास तोहफा मिलने के बाद धर्मवीर ने घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा “यह मेरे जीवन का खास दिन है, यह उनका 100वां टेस्ट मैच था और उन्होंने मुझे तोहफे में जर्सी दी, बहुत शानदार।”