Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में कोहली इन खिलाड़ियों को दे सकते हैं मौका

आईसीसी विश्व कप 2019 का आज 9 जुलाई को पहला सेमीफाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच में मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाना है।

06:56 AM Jul 09, 2019 IST | Desk Team

आईसीसी विश्व कप 2019 का आज 9 जुलाई को पहला सेमीफाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच में मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाना है।

आईसीसी विश्व कप 2019 का आज 9 जुलाई को पहला सेमीफाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच में मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाना है। विश्व कप में लगातार भारतीय टीम तीसरी बार सेमीफाइनल में पहुंची है। न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच से पहले भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि वह मैदान में पूरी ताकत के साथ उतरेंगे। 
Advertisement

इन बदलावों के साथ आज के मैच में उतर सकती है टीम इंडिया 

इसी बीच यह कायस लगाए जा रहे हैं कि इस मैच के लिए भारतीय टीम अपने प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलावों के साथ मैदान में उतर सकती है। गेंदबाजी में अहम बदलाव आज के मैच में हो सकते हैं। श्रीलंका के खिलाफ आखिरी लीग मैच में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने बहुत रन लुटाए थे। 
श्रीलंका के खिलाफ आखिरी लीग मैच में 10 ओवर में 73 रन देकर भुवी ने महज 1 विकेट ही लिया था। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने श्रीलंका के खिलाफ इस मैच में शुरुआती ओवरों में दो मेडन दिए और अपने तीसरे ओवर में 1 विकेट भी टीम काे दिलाया। जबकि भुवी ने अपने शुरुआती 5 ओवरों में 35 रन दे दिए थे। 
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की जगह इस मैच में भुवी को मौका दिया गया था। उस समय शमी को बाहर बिठाया गया जब वह अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे और टीम को विकेट दिला रहे थे। लोगों ने कप्तान विराट कोहली के इस फैसले की कड़ी आलोचना की थी। अब ऐसा लग रहा है कि पहले सेमीफाइनल मैच में कप्तान कोहली शमी को भुवी की जगह टीम में शामिल कर सकते हैं। 
विश्व कप 2019 में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अब तक 14 विकेट 4 मैचों में चटकाए हैं। वहीं दूसरी तरफ मौजूदा विश्व कप में भुवी ने 5 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने महज 7 विकेट ही लिए हैं। इसके अलावा श्रीलंका के साथ अपने अंतिम लीग मैच में कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा को कप्तान ने टीम में शामिल किया था। जडेजा ने इस मैच में 10 ओवर में 40 रन देकर 1 विकेट चटकाया था। 
न्यूजीलैंड के खिलाफ कप्तान कोहली के सामने एक बड़ी चुनौती है कि वह कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा किसको टीम में शामिल करते हैं। विश्व कप 2019 में 7 मैच खेल चुके कुलदीप ने सिर्फ 6 विकेट ही ले पाए हैं। जबकि स्पिन गेंदबाज जडेजा को एक ही मैच में मौका दिया गया है तो वहीं युजवेंद्र चहल ने विश्व कप में 7 मैच खेले हैं और उसमें 11 विकेट चटकाए हैं। 
ऐसा कहा जा रहा है आने वाले दो बड़े मैचों में चहल की जगह लगभग तय ही है। इसके साथ ही भारतीय टीम के ऑलराउंडर स्टार हार्दिक पांड्या ने मौजूदा विश्व कप में गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन किया है। टीम में पार्ट टाइम गेंदबाजी करते हुए भी पांड्या ने 8 मैचों में 9 विकेट लिए हैं। अगर इन आंकड़ाें नजर डाली जाए तो आज के मैच में कप्तान कोहली गेंदबाजी में कई बदलावों के साथ उतर सकते हैं। 
इंग्लैंड की सरजमीं पर भारतीय टीम अभी तक एक भी मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ नहीं जीती है। लेकिन मौजूदा विश्व कप में भारतीय टीम के खिलाड़ियों के जिस तरह से तेवर दिखाई और जैसे अपना विजयरथ दौड़ाया है उसे देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि न्यूजीलैंड से किसी भी जगह पर भारतीय टीम कम लग रही है। 
Advertisement
Next Article