Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

आईपीएल में एक ही टीम से 11वीं बार खेलने वाले इकलौते खिलाडी है कोहली

NULL

01:21 AM Jan 31, 2018 IST | Desk Team

NULL

इंडियन प्रीमियर लीग के लिए खिलाड़ियों की नीलामी प्रक्रिया खत्म हो गई है। सभी टीमों ने अपने-अपने लिए खिलाड़ी खरीद लिए हैं।आईपीएल में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की बात करे तो वो इस साल भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से ही खेलते हुए नजर आएंगे।

Advertisement

इसी के साथ कोहली आईपीएल में एक ही टीम के साथ 11 साल से खेलने वाले इकलौते खिलाड़ी बन गए हैं। कोहली साल 2008 से ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से जुड़े हुए हैं। इस बार भी आरसीबी ने विराट कोहली रिलीज नहीं किया।

आरसीबी ने इस साल नीलामी से पहले हुई रिटेंशन प्रक्रिया में ही विराट कोहली को 17 करोड़ रुपए में रिटेन कर लिया। इसके बाद विराट एक बार फिर आरसीबी के हो गए।

विराट का आईपीएल में प्रदर्शन भी जोरदार रहा है। हालांकि विराट कोहली कभी फाइनल नहीं जीता पाए। लेकिन आईपीएल में कोहली के रन रेट पर नजर डाले तो 100 से अधिक के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। विराट का आईपीएल में 129.82 का औसतन स्ट्राइक रेट है।

पिछले तीन सालों के आंकड़ों पर नजर डाले तो साल 2017 में विराट कोहली ने 10 मैच में 308 रन बनाए हैं। जिसमें 63 रनों सर्वाधिक रहे हैं। लेकिन 2016 में विराट कोहली जबरदस्त फॉर्म में थे और 16 मैच में 152.03 के औसत से 973 रन बनाए।

2016 में विराट ने टी20 करियर का पहला शतक भी जमाया। इस सीजन नें विराट कोहली ने सर्वाधिक 113 रनों की पारी खेली थी। इससे पहले साल 2015 में विराट ने 16 मैच में 130 के औसत से 505 रन बनाए हैं। वहीं विराट कोहली के आईपीएल में कुल रनों की बात करे तो कोहली के नाम 4418 रन दर्ज हैं।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक करें।

Advertisement
Next Article