टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलसरकारी योजनाहेल्थ & लाइफस्टाइलट्रैवलवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

स्मिथ के करीब पहुंचे कोहली, मयंक की छलांग

कोहली के 928 रेटिंग अंक हैं जिन्होंने कोलकाता में बांग्लादेश के खिलाफ 136 रन बनाये। उनके और स्टीव स्मिथ के बीच अब तीन अंक का ही अंतर रह गया है।

10:26 AM Nov 27, 2019 IST | Desk Team

कोहली के 928 रेटिंग अंक हैं जिन्होंने कोलकाता में बांग्लादेश के खिलाफ 136 रन बनाये। उनके और स्टीव स्मिथ के बीच अब तीन अंक का ही अंतर रह गया है।

दुबई : भारतीय कप्तान विराट कोहली बांग्लादेश के खिलाफ दिन-रात के टेस्ट में शतक जमाकर आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में स्टीव स्मिथ के करीब पहुंच गए जबकि सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल पहली बार शीर्ष दस में आ गए। कोहली के 928 रेटिंग अंक हैं जिन्होंने कोलकाता में बांग्लादेश के खिलाफ 136 रन बनाये। उनके और स्टीव स्मिथ के बीच अब तीन अंक का ही अंतर रह गया है। 
Advertisement
इंदौर में बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में दोहरा शतक जमाने वाले अग्रवाल एक पायदान चढकर दसवें स्थान पर पहुंच गए । शीर्ष दस में वह चौथे भारतीय हैं । चेतेश्वर पुजारा (791) चौथे और अजिंक्य रहाणे (759) पांचवें स्थान पर हैं। इंग्लैंड के हरफनमौला बेन स्टोक्स भी तीन पायदान चढकर शीर्ष दस में पहुंच गए । बांग्लादेश के मुशफिकुर रहीम चार पायदान चढकर 26वें स्थान पर हैं जिन्होंने कोलकाता टेस्ट में 74 रन बनाये। 
भारतीय तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा और उमेश यादव ने कैरियर के सर्वोच्च अंक हासिल किये । ईशांत 716 अंक लेकर 17वें स्थान पर हैं जबकि उमेश 672 अंक के साथ 21वें स्थान पर हैं। स्पिनर आर अश्विन 772 अंक लेकर नौवें स्थान पर हैं । वहीं फिटनेस समस्याओं से जूझ रहे जसप्रीत बुमराह एक पायदान खिसककर पांचवें स्थान पर हैं। रविंद्र जडेजा हरफनमौलाओं की सूची में दूसरे स्थान पर हैं। 
वेस्टइंडीज के जैसन होल्डर शीर्ष पर हैं। भारतीय कप्तान विराट कोहली और स्टीव स्मिथ में नम्बर-1 को लेकर पिछले कई वर्षों से प्रतिद्वंद्विता है। जब स्मिथ पर प्रतिबंध लगा था उस समय विराट कोहली शानदार फार्म में थे और उन्होंने अपनी आल टाइम बैस्ट रेटिंग हासिल की थी।
Advertisement
Next Article