Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

कोहली बोले - युवाओं के पास खुद को साबित करने के लिए सिर्फ चार-पांच मौके

उन्होंने कहा, ‘‘ मेरा मानना है कि जो खिलाड़ी टीम में आ रहे हैं वह इसी मानसिकता (कम मौके) के साथ आएं क्योंकि टीम की यही मानसिकता है।

03:51 PM Sep 15, 2019 IST | Desk Team

उन्होंने कहा, ‘‘ मेरा मानना है कि जो खिलाड़ी टीम में आ रहे हैं वह इसी मानसिकता (कम मौके) के साथ आएं क्योंकि टीम की यही मानसिकता है।

धर्मशाला : भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए अपनी मंशा ज़ाहिर करते हुए साफ़-साफ़ कहा कि युवाओं के पास खुद को साबित करने के लिए चार-पांच मौके होंगे। जब मुझे भी टीम में मौका मिला था तब मैंने भी 15 मौकों के बारे में नहीं सोचा था। राष्ट्रीय टीम के लिए 2008 में पदार्पण करने वाले कोहली ने खुद का उदाहरण देते हुए बताया कि उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के शुरूआती दिनों में ज्यादा मौका मिलने की उम्मीद नहीं की थी।
Advertisement
कोहली ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, ‘‘ हमारे पास लगभग 30 मैच (टी20 विश्व कप से पहले) हैं। टीम के नजरिये से हमारी सोच बिल्कुल साफ है। आपको चार से पांच मौके मिलेंगे और आपको इसका सही इस्तेमाल करना होगा। हम इस स्तर का क्रिकेट खेल रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ मेरा मानना है कि जो खिलाड़ी टीम में आ रहे हैं वह इसी मानसिकता (कम मौके) के साथ आएं क्योंकि टीम की यही मानसिकता है। खिलाड़ियों को मौकों को जल्दी भुनाना होगा।’’ टी20 विश्व कप के अलावा टीम का ध्यान अगले साल होने वाले आस्ट्रेलियाई दौरे और विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप पर भी है। 
भारतीय टीम ने पिछली दो टी20 श्रृंखलाओं (वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा श्रृंखला) की टीम में कुलदीप यादव और युजवेन्द्र चहल को मौका नहीं दिया जिनकी जगह राहुल चाहर और वाशिंगटन सुंदर का चयन हुआ है। चयनकर्ताओं ने श्रेयस अय्यर और मनीष पांडे जैसे बल्लेबाजों को भी टीम में शामिल किया है। कोहली ने कहा, ‘‘ विश्व कप में जाने से पहले हमारा ध्यान टी20 और टेस्ट मैचों पर है। युवाओं को समय समय पर जिम्मेदारी दी जा रही है। टीम संयोजन बनाना जरूरी है, आपको उन खिलाड़ियों की पहचान करनी होगी जो टीम को आगे लेकर जाएंगे। 
Advertisement
Next Article