टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

कोहली ने टास को बताया हार का सबसे बड़ा कारण

कप्तान विराट कोहली को लगता है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में टास की भूमिका अहम रही लेकिन अभी तक के रिकार्ड कुछ और ही कहानी बयां करते हैं

10:16 PM Feb 25, 2020 IST | Desk Team

कप्तान विराट कोहली को लगता है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में टास की भूमिका अहम रही लेकिन अभी तक के रिकार्ड कुछ और ही कहानी बयां करते हैं

भारतीय कप्तान विराट कोहली को लगता है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में टास की भूमिका अहम रही लेकिन अभी तक के रिकार्ड कुछ और ही कहानी बयां करते हैं क्योंकि भारत ने कीवी सरजमीं पर केवल एक बार टास और मैच दोनों जीते हैं।
Advertisement
भारत को वेलिंगटन में पहले टेस्ट मैच में दस विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। भारत टास हार गया और पहले बल्लेबाजी करते हुए उसकी टीम 165 रन पर सिमट गयी। इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 348 रन बनाकर 183 रन की बढ़त ली। भारतीय बल्लेबाज दूसरी पारी में भी नहीं चले और केवल 191 रन ही बना पाये। 
कोहली ने मैच के बाद कहा था कि टास महत्वपूर्ण साबित हुआ। इसके साथ ही हम बल्लेबाजी इकाई के रूप में प्रतिस्पर्धी होने पर गर्व करते हैं लेकिन यहां हमने पर्याप्त प्रतिस्पर्धा नहीं दिखायी। 
रिकार्डों की बात करें तो भारत ने अब तक न्यूजीलैंड में कुल 24 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें से पांच में जीत दर्ज की जबकि नौ मैच उसने गंवाये हैं। बाकी दस मैच ड्रा समाप्त हुए। भारत ने न्यूजीलैंड में जो पांच मैच जीते हैं उनमें से चार मैचों में उसने टास गंवाया था। 
न्यूजीलैंड में टास गंवाने पर भारतीय रिकार्ड 11 मैचों में चार जीत और चार हार का है जबकि इसके विपरीत टास जीतने पर उसका रिकार्ड 13 मैचों में एक जीत और पांच हार का है। भारत ने पिछले 44 वर्षों में यानि पांच फरवरी 1976 से लेकर अब तक न्यूजीलैंड में 19 टेस्ट मैचों में केवल एक मैच जीता है जबकि आठ मैच उसने गंवाये हैं। इन 19 मैचों में से 12 मैच में भारत ने टास जीता था लेकिन उसे केवल एक मैच में जीत मिली। यह मैच भारत ने हैमिल्टन में 2009 में जीता था जिसमें वर्तमान टीम के सदस्य इशांत शर्मा भी खेले थे।
पहले क्षेत्ररक्षण करना भारत के लिये फायदेमंद रहा है-
कोहली ने टास को महत्वपूर्ण करार दिया। इसका मतलब, वह भी टास जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करना पसंद करते। भारतीय रिकार्ड भी कहता है कि उसके लिये न्यूजीलैंड में बाद में बल्लेबाजी करना अच्छा रहा है। 
भारत ने कीवी धरती पर 13 मैचों में पहले क्षेत्ररक्षण किया और इनमें से चार मैच में उसे जीत और इतने ही मैचों में हार मिली। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम केवल एक मैच जीत पायी और वह भी मार्च 1968 में।
 कोहली अगर इन परिस्थितियों पर गौर करते हैं तो फिर वह क्राइस्टचर्च में 29 फरवरी से शुरू होने वाले दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच में टास जीतने पर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला कर सकते हैं।
Advertisement
Next Article