W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

IND vs ENG: कोहली के आउट होने पर सोशल मीडिया पर छाया उनका रिएक्शन

कोहली के अजीबोगरीब रिएक्शन ने सोशल मीडिया पर मचाई हलचल

04:57 AM Feb 10, 2025 IST | Anjali Maikhuri

कोहली के अजीबोगरीब रिएक्शन ने सोशल मीडिया पर मचाई हलचल

ind vs eng  कोहली के आउट होने पर सोशल मीडिया पर छाया उनका रिएक्शन

भारत और इंग्लैंड के बिच खेले गए दूसरे ODI में भारत ने इंग्लैंड को 4 विकेट से मात दी। लेकिन इस मुकाबले में सिर्फ भारत को जीत ही नहीं मिली जीत के साथ वापिस मिली रोहित शर्मा की फॉर्म। जिसका फैंस लम्बे समय से इंतज़ार कर रहे थे रोहित शर्मा ने एक शानदार शतक के साथ वापसी की और साथ ही कई नए रिकार्ड्स भी बनाये और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए खुद को तैयार साबित किया है। लेकिन इस मुकाबले में एक बार फिर फ़ैल रहे कोहली जिन्हें मात्र 5 रन पर आदिल राशिद ने पवेलियन का रास्ता दिखाया।

विराट कोहली जब आउट हुए तो उनका जो रिएक्शन था वो सोशल मीडिया पर अब जमकर वायरल हो रहा है,

कोहली ने कटक में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में आउट होने के बाद हैरान कर देने वाला रिएक्शन दिया। कोहली, जो घुटने में दर्द के कारण नागपुर में सीरीज के शुरुआती मैच में चूक गए थे, इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर द्वारा लिए गए एक सफल डीआरएस के बाद, आदिल राशिद द्वारा 8 गेंदों में 5 रन बनाकर आउट हो गए। जब रशीद ने फ्लाइट वाली गेंद फेंकी तो कोहली बचाव के लिए आगे झुक गए, लेकिन तेज टर्न के कारण गेंद किनारे से टकरा गई। इंग्लैंड की ओर से कैच-बैक की जोरदार अपील के बावजूद, अंपायर ने न कहते हुए अपना सिर हिलाया।

इंग्लैंड टीम के कप्तान बटलर ने डीआरएस लिया और रिप्ले में पता चला कि अल्ट्राएज पर स्पाइक था। हालाँकि, कोहली रिव्यु के रिजल्ट से सहमत नहीं थे क्योंकि उन्होंने बड़ी स्क्रीन पर निर्णय देखने के बाद एक एनिमेटेड रिएक्शन दिया।

कोहली के रिएक्शन से पता चला कि उन्हें नहीं लगा कि गेंद उनके बल्ले को छूकर गई है. क्या इसका कारण संभावित तकनीकी खराबी हो सकता है? कोहली के रिएक्शन से साफ तौर पर ऐसा ही पता चलता है। हालाँकि, वास्तविक मामला यह हो सकता है कि यह एक हल्की धार थी जिसका विराट को एहसास नहीं हुआ।

भारत को इस मुकाबले में 4 विकेट से जीत मिली जिसमें अहम भूमिका निभायी भारत के कप्तान की शतकीय पारी ने उपकप्तान शुभमन के अर्धशतक और जडेजा के 3 विकेट्स ने।

Advertisement
Advertisement W3Schools
Author Image

Anjali Maikhuri

View all posts

Advertisement
×