Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

कोलकाता पुलिस ने 25 करोड़ रुपये से ज्यादा की हेरोइन के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

कोलकाता पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने पश्चिम बंगाल के पूर्वी बर्धमान जिले से पांच किलोग्राम से अधिक की हेरोइन जब्त की है और इस संबंध में एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है।

02:03 PM Mar 02, 2021 IST | Desk Team

कोलकाता पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने पश्चिम बंगाल के पूर्वी बर्धमान जिले से पांच किलोग्राम से अधिक की हेरोइन जब्त की है और इस संबंध में एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है।

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों में अब कुछ ही समय बचा है, ऐसे में राज्य की कानून-व्यवस्था चाक-चौबंद रखना राज्य पुुलिस की बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। इस कड़ी में कोलकाता पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने पश्चिम बंगाल के पूर्वी बर्धमान जिले से पांच किलोग्राम से अधिक की हेरोइन जब्त की है और इस संबंध में एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि जब्त मादक पदार्थ की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 25.09 करोड़ रुपये बताई जाती है। 
Advertisement
अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ के अधिकारियों ने सोमवार रात मेमारी के रसूलपुर बाजार में तलाश अभियान चलाया और एक मादक पदार्थ तस्कर के वाहन से प्रतिबंधित सामग्री जब्त की। उन्होंने बताया, ‘‘हमें ऐसी सूचना मिली थी कि व्यक्ति एक एजेंट को मादक पदार्थ देने के लिए आने वाला है। हमने उसके पास से 5.08 किलोग्राम हेरोइन जब्त की और उसके वाहन को जब्त कर लिया।’’ अधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ रोकथाम से संबद्ध एनडीपीएस कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। कोलकाता पुलिस में एक सूत्र ने बताया कि व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि हाल में मादक पदार्थ बरामदगी के मामले में गिरफ्तार भाजपा के दो नेताओं से उसका कोई संबंध तो नहीं है। 
पुलिस ने भाजपा युवा शाखा की नेता पामेला गोस्वामी और उनके दो अन्य सहयोगियों को मादक पदार्थ बरामदगी के मामले में गिरफ्तार किया था। नेता के हैंडबैग और कार में कथित रूप से 90 ग्राम कोकीन बरामद हुआ था। गोस्वामी ने आरोप लगाया था कि उनकी पार्टी के सहयोगी और भाजपा प्रदेश समिति के सदस्य राकेश सिंह ने मामले में उन्हें ‘‘गलत’’ तरीके से फंसाया है। इसके बाद कोलकाता पुलिस ने फरार होने की कोशिश कर रहे सिंह और एक अन्य व्यक्ति को पूर्वी बर्धमान जिला में गालसी से गिरफ्तार किया था।
Advertisement
Next Article