KK के सिर और चेहरे पर चोट, कोलकाता पुलिस ने दर्ज किया 'असामान्य मौत' का केस
मशहूर सिंगर कृष्णकुमार कुन्नथ उर्फ केके का हार्ट अटैक के चलते बीती रात निधन हो गया। केके की अचानक मौत से न सिर्फ उनके फैंस बल्कि इंडस्ट्री के लोग भी सदमे में है।
01:06 PM Jun 01, 2022 IST | Desk Team
सुरों की दुनिया से आज एक और सितारा गायब हो गया। मशहूर सिंगर कृष्णकुमार कुन्नथ उर्फ केके का हार्ट अटैक के चलते बीती रात निधन हो गया। केके की अचानक मौत से न सिर्फ उनके फैंस बल्कि इंडस्ट्री के लोग भी सदमे में है। इस बीच बड़ा खुलासा हुआ है कि सिंगर के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं।
Advertisement
जानकारी अनुसार, कोलकाता पुलिस ने केके की मौत को लेकर ‘असामान्य मौत’ का मामला दर्ज किया है। सूत्रों के हवाले से बताया गया कि सिंगर के चेहरे और सिर में चोट के कुछ निशान मिले हैं। मौत की वजह का पता लगाने के लिए कोलकाता स्थित एसएसकेएम अस्पताल में ऑटोप्सी कराई जाएगी।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मामला न्यू मार्केट थाने में दर्ज कराया गया है। वह फाइव स्टार होटल इसी थाना क्षेत्र में आता है जिसमें केके ठहरे थे। अस्पताल ले जाने से पहले इसी होटल में उन्होंने अस्वस्थ होने की शिकायत की थी। हमने सिंगर की मौत की जांच शुरू कर दी है और न्यू मार्केट थाने में अप्राकृतिक मृत्यु का मामला दर्ज किया है।
परफॉरमेंस के बाद हुई मौत
दरअसल, एक कॉलेज ने दक्षिण कोलकाता के ‘नजरुल मंच’ में मंगलवार को एक कॉन्सर्ट का आयोजन किया था। केके करीब एक घंटे तक परफॉरमेंस देने के बाद जब अपने होटल लौटे, तो वह असहज महसूस कर रहे थे और अचानक बेहोश हो गए।
आनन-फानन में दक्षिण कोलकाता के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां रात करीब 10 बजे चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 53 वर्षीय सिंगर के परिवार में पत्नी और दो बेटे हैं।
कई हिट गानों के लिए याद आएंगे KK
केके ने अपने करियर में कई हिट गाने दिए। जिसमें ‘यारों’, ‘तड़प तड़प के’, ‘बस एक पल’, ‘आंखों में तेरी’, ‘कोई कहे’, ‘इट्स द टाइम टू डिस्को’ आदि मशहूर गीतों में शुमार हैं।
Advertisement