इंटरनेट सनसनी रानू मोंडल को हिमेश रेशमिया ने दिया गोल्डन चांस, पहला गाना किया रिकॉर्ड
रानू एक फिल्म के लिए प्लेबैक सिंगिंग कर रही है। हिमेश रेशमिया ने अपने वादे के अनुसार रानू मोंडल को अपनी आगामी फिल्म हैप्पी हार्डी और हीर के लिए गाना रिकॉर्ड करने का मौका दिया है।
06:19 AM Aug 23, 2019 IST | Ujjwal Jain
आपको वो महिला तो याद ही होगी जो बीते दिनों लता मगेशकर का गाना गाते हुए सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हुई थी। रानू मोंडल नाम की इस महिला का गाना लोगों को इतना पसंद आया कि इनकी आवाज की तुलना लोगों ने लता जी से की। सोशल मीडिया ने रातों-रात रानू की जिंदगी बदल गयी है।
अब खबर आ रही है कि रानू एक फिल्म के लिए प्लेबैक सिंगिंग कर रही है। हिमेश रेशमिया ने अपने वादे के अनुसार रानू मोंडल को अपनी आगामी फिल्म हैप्पी हार्डी और हीर के लिए गाना रिकॉर्ड करने का मौका दिया है।
आपको बात दें रानू मोंडल का कोलकाता के एक रेलवे स्टेशन पर लता मंगेशकर का गाना गाने का उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद वह रातोंरात सनसनी बन गयी है ।
शोहरत मिलने के बाद उन्हें एक मेकओवर दिया गया और रियलिटी शो सुपरस्टार सिंगर में आमंत्रित होने के लिए कहा गया, जहां वह हिमेश रेशमिया से मिलीं, जो अलका याग्निक और जावेद अली के साथ शो में जजों में से एक है।
अब हिमेश रेशमिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें रानू को ‘तेरी मेरी कहानी’ के लिए प्लेबैक सिंगिंग करते हुए दिखाया गया है, जो फिल्म ‘हैप्पी हार्डी और हीर’ का एक नया गाना है, इस फिल्म में हिमेश रेशमिया मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा , ‘रिकॉर्डेड तेरी मेरी कहानी मेरा नया गाना हैप्पी हार्डी एंड हीर विद दि टैलेंटेड रानू मोंडल, जिसके पास एक मधुर आवाज है, आपके सभी सपने सच हो सकते हैं अगर हमारे पास उन्हें हासिल करने की हिम्मत है, सकारात्मक दृष्टिकोण वास्तव में सपनों को सच कर सकता है, आपके सभी के प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद। ‘
Advertisement
हिमेश रेशमिया ने कहा , ” उनके पास एक भगवान का उपहार है जिसे दुनिया के साथ शेयर करने की आवश्यकता है और मेरी आगामी फिल्म, हैप्पी हार्डी और हीर में उन्हें चांस देकर मुझे लगता है कि मैं उसकी आवाज को हर किसी तक पहुंचाने में मदद करूंगा। उन्होंने सेट पर धुन भी सीखी और वह एक-दो दिन में ट्रैक को तुरंत रिकॉर्ड कर लेंगी और गीत का शीर्षक तेरी मेरी कहानी है। ”
Advertisement