आपके बिगड़े काम को बनने में काली मिर्च के ये टोटके होंगे कारगर साबित
बहुत बार ऐसा होता है जब कई सारी कोशिशें करने के बावजूद आपका काम बार-बार बिगड़ रहा होता है।
11:24 AM Dec 20, 2019 IST | Desk Team
बहुत बार ऐसा होता है जब कई सारी कोशिशें करने के बावजूद आपका काम बार-बार बिगड़ रहा होता है। ऐसे में आपकी इस परेशानी को आपकी किचन में पाई जाने वाली एक छोटी सी चीज इस परेशानी से छुटकारा दिलाएगी। जब कभी लाख कोशिशें करने के बाद आपका काम पूरा होते-होते रह जाता है।
Advertisement
ऐसे में आपके किचन में पाई जानें वाली छोटी-सी काली मिर्च आपकी किस्मत चमका सकती है। जी हां काली मिर्च के कुछ आसान उपाय जो आपकी सभी परेशानियों को दूर करने के साथ-साथ आपके घर में समृद्धि और शांति भी लाएंगे। तो आइए आपको बताते हैं काली मिर्च के कुछ आसान उपायों के बारे में…
1.धन लाभ के लिए
अचानक धन लाभ के लिए आपको काली मिर्च के 5 दाने लेकर अपने ऊपर 7 बार घुमाने होंगे। इसके बाद चौराहे पर जाकर आप इन काली मिर्च के 4 दानों को चारों दिशाओं में फेंक दें और इसका पांचवा दाना आसमान में उछाल दें। अब बिना वापस मुड़े आप घर आ जाएं। इससे आपको धन प्राप्ति होगी।
2.दीपक
एक दीपक में थोड़ी सी काली मिर्च रखकर जलाएं और उसे घर के किसी कोनेे में रख दें। यह उपाय कर लेने से आपके घर बुरी नजर नहीं पड़ेगी साथ ही नकारात्मकता का भी खात्मा हो सकेगा।
3.घर के मुख्य द्वार पर
यदि आपका कोई बनता हुआ काम बार-बार बिगड़ रहा है तो ऐसे में आप घर से बाहर निकलते समय घर के मेन दरवाजे पर थोड़ी सी काली मिर्च रखें और उस पर पैर रखकर निकल जाएं। ऐसा करने से आपको कार्य में सफलता हासिल होगी।
4.शनि दोष से मुक्ति पाने के लिए
शनि दोष को दूर करने के लिए आप काली मिर्च का इस्तेमाल कर सकते हैं। जी हां एक काले कपड़े में काली मिर्च और कुछ पैसे बांध लें। अब यह पोटली किसी को दान कर दें आपको इसका परिणाम जल्दी ही मिल जाएगा।
Advertisement