स्टोन दिखाते समय आया हार्ट अटैक, ज्वेलरी शोरूम के मालिक ने CPR देकर बचाई जान, तेजी से वायरल हुआ वीडियो
Kota Viral Video: हार्ट अटैक किसी भी व्यक्ति को कभी भी आ सकता है। ऐसी ही घटना राजस्थान के कोटा में घटी जहां एक व्यक्ति रामपुरा बाजार में स्थित सुनार की दुकान में स्टोन देखने पहुंचे थे लेकिन अचानक उन्हें हार्ट अटैक आ गया और वहा काउंटर पर गिर गए। दुकान में मौजूद लोगों ने बेहोशी की हालात में व्यक्ति को संभाला और दुकान के मालिक के बेटे ने उन्हें CPR देकर उनकी सांसे रोकने से बचा ली। यह पूरी घटना CCTV फुटेज पर कैद हो गई और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रही है।
Kota Viral Video
CCTV फुटेज में दिखा कि स्टोन देखते वक्त अचानक व्यक्ति की तबीयत खराब हो गई थी और वह काउंटर में गिरकर बेहोश हो गए थे तभी सूझबूझ दिखाते हुए CPR देना शुरू कर दिया और लगभग डेढ़ मिनट तक यह कामयाब हुआ और व्यक्ति की सांसे रोकन से बचा लिया। व्यक्ति की सांसे वापस चलने लगी औऱ हरकत भी करने लगे इस दौरान आसपास के लोगों ने भी मदद का हाथ बटाया और CPR देना सफल साबित हुआ। पूरी घटना CCTV फुटेज में कैद हो गई।
Heart Attack in Jewellery Shop
शॉप मालिक वरुण जैन ने बताया कि सोश मीडिया में CPR से जुड़ी और जागरुकता के बारे में देखते है और जब यह घटना घटित हुई तो CPR दिया और जान बचाने में सफल हुए। इस घटना के बाद राजकुमार को अस्पताल ले जाने के लिए भी कहा था लेकिन उन्होंने बताया कि वह ठीक है और दुकान से चले गए थे। बाद में हालचाल पूछने पर राजकुमार स्वस्थ है और सही से खाना खा रहे है। इस वायरल विडियो के बाद सभी यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है और शॉप मालिक को सलाम कर रहे है।
ALSO READ: अब 30 सेकंड में बनेगी मैगी, मार्किट में आया Maggi Capsules! इस वायरल ट्रेंड ने मचाई हलचल