टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

कोटकपूरा पुलिस ने बेअदबी कांड के दोषी डेरा प्रेमियों का अचानक अदालत से मांगा रिमांड

श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी के आरोपों के तहत आई जी रणवीर सिंह खटटर की अगुवाई में घटित की गई एस.आई.टी टीम द्वारा फरीदकोट जिले के मुख्य

07:00 PM Sep 30, 2018 IST | Desk Team

श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी के आरोपों के तहत आई जी रणवीर सिंह खटटर की अगुवाई में घटित की गई एस.आई.टी टीम द्वारा फरीदकोट जिले के मुख्य

लुधियाना-कोटकपूरा : श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी के आरोपों के तहत आई जी रणवीर सिंह खटटर की अगुवाई में घटित की गई एस.आई.टी टीम द्वारा फरीदकोट जिले के मुख्य आरोपी महिंद्रपाल बिटटू, शक्ति सिंह डंगोरोमाना और सुखविंद्र सिंह सन्नी कोटकपूरा को काबू किया था।

इसी संबंध में महिंद्र पाल बिटटू की निशानदेही पर पंजाब पुलिस की विशेष टीम द्वारा उसके रिहायशी स्थल से श्री गुरूनानक देव जी की साखी स्टोर से बरामद की थी और अन्य अभियुक्त सन्नी के घर से कारतूस बरामद हुए थे जबकि शक्ति सिंह ने धार्मिक ग्रंथों के पावन अंगों को जगह-जगह बिखेरा था।

नशा तस्करी में पंजाबी ‌‌सिंगर हरमन ‌सिद्दू स‌हित चार लोग रंगे हाथों पकड़े

इसी संबंध में पुलिस स्टेशन कोटकपूरा में उक्त कथित दोषियों के विरूद्ध धारा 295 के तहत धार्मिक ग्र्रंथों की बेअदबी करने और असला एक्ट के तहत मुकदमा न. 89, 2018 दर्ज किया गया था। अब सिटी कोटकपूरा पुलिस द्वारा उक्त दोषियों से पूछताछ करने के लिए मानयोग अदालत न्यायधीश एकता उप्पल, सीजीएम से रिमांड की अपील की। जो मंजूर कर ली गई थी।

स्मरण रहे कि श्री गुरू गं्रथ साहिब जी की बेदबी करने के मामले में एक क थित दोषी नाभा जेल में पहले ही नजरबंद है। इसी संबंध में बरगाड़ी की दानामंडी में इंसाफ मोर्चा लगाकर बैठे हुए जत्थेदार बलजीत सिंह दादूवाल ने कहा कि उक्त दोषियों से सख्ती से पूछताछ होनी चाहिए ताकि बेअदबी कांड के दोषी तक पहुंच जा सकें।

Advertisement
Advertisement
Next Article