Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

कोटला अब होगा अरुण जेटली स्टेडियम

डीडीसीए ने पूर्व अध्यक्ष अरुण जेटली को एक श्रद्धांजलि देने के तहत फिरोज शाह कोटला स्टेडियम का नाम बदलकर अब अरूण जेटली स्टेडियम रखने का फैसला लिया है।

08:11 AM Aug 28, 2019 IST | Desk Team

डीडीसीए ने पूर्व अध्यक्ष अरुण जेटली को एक श्रद्धांजलि देने के तहत फिरोज शाह कोटला स्टेडियम का नाम बदलकर अब अरूण जेटली स्टेडियम रखने का फैसला लिया है।

नई दिल्ली : डीडीसीए ने पूर्व अध्यक्ष अरुण जेटली को एक श्रद्धांजलि देने के तहत फिरोज शाह कोटला स्टेडियम का नाम बदलकर अब अरुण जेटली स्टेडियम रखने का फैसला लिया है। हालांकि ग्राउंड का नाम फिरोज शाह कोटला ग्राउंड के नाम से से ही पुकारा जाएगा। लेकिन यह स्टेडियम अब अरुण जेटली स्टेेडियम के नाम से जाना जाएगा। बीसीसीआई कार्यवाहक अध्यक्ष सीके खन्ना ने भी डीडीसीए के इस फैसले का स्वागत किया है। 
Advertisement
उन्होंने कहा है कि निर्णय से मुझे काफी खुशी हुई है। वह कई वर्षों तक डीडीसीए के अध्यक्ष रहे थे। और वह इससे भी अधिक सम्मान के हकदार हैं। स्वर्गीय जेटली 1999 से 2013 तक डीडीसीए अध्यक्ष रहे। डीडीसीए अध्यक्ष रजत शर्मा ने कहा कि 12 सितंबर को एक समारोह का आयोजन कर इस स्टेडियम का नामकरण किया जाएगा। जिसमें एक स्टैंड का नाम भारत के कप्तान विराट कोहली के नाम पर रखा जाएगा। जिसकी पूर्व में घोषणा की गई थी। 
उन्होंने कहा कि स्वर्गीय अरुण जेटली का सहयोग और प्रोत्साहन था जो कि विराट कोहली, वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, आशीष नेहरा, ऋषभ पंत और कई अन्य खिलाड़ियों ने भारत को गौरवान्वित किया। उन्होंने बताया कि अरुण जेटली को स्टेडियम को आधुनिक सुविधाओं से युक्त बनाने और दर्शक क्षमता बढ़ाने के साथ विश्वस्तरीय ड्रेसिंग रूम बनवाने का श्रेय जाता है। समारोह जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में होगा, जिसमें गृह मंत्री अमित शाह मुख्यातिथि होंगे और खेलमंत्री किरेन रिजिजू भी हिस्सा लेंगे।
Advertisement
Next Article