US में कोविड-19 के मामलों की संख्या 36 लाख के पार, अब तक 1 लाख 38 हजार से अधिक लोगों की हुई मौत
अमेरिका में कोरोना संक्रमण से 138,649 लोगों की मौत हो चुकी है। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग के अनुसार, अमेरिका में कोविड -19 मामलों की संख्या शुक्रवार को 36 लाख का आंकड़ा पार कर गई।
09:49 AM Jul 18, 2020 IST | Desk Team
अमेरिका में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है। देश में संक्रमितों और मृतकों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। अब तक अमेरिका में कोरोना संक्रमण से 138,649 लोगों की मौत हो चुकी है। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) के अनुसार, अमेरिका में कोविड -19 मामलों की संख्या शुक्रवार को 36 लाख का आंकड़ा पार कर गई।
Advertisement
देश में कोविड-19 के मामले 3,604,408 हो गए हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार के अनुसार, सीएसएसई के आंकड़ों से खुलासा हुआ है कि देश में संक्रमण से अब तक 138,649 लोगों की मौत हो चुकी है। देशभर में 405,551 मामलों के साथ न्यूयॉर्क राज्य सबसे प्रभावित राज्य बना हुआ है।
Advertisement