W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

कोविड-19 : दिल्ली CM ने कोरोनावायरस के मद्देनजर लोगों से घबराने के बजाए सतर्क रहने की अपील की

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को कोरोनावायरस के मद्देनजर लोगों से घबराने के बजाए सतर्क रहने की अपील की।

01:58 AM Mar 20, 2020 IST | Shera Rajput

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को कोरोनावायरस के मद्देनजर लोगों से घबराने के बजाए सतर्क रहने की अपील की।

कोविड 19   दिल्ली cm ने कोरोनावायरस के मद्देनजर लोगों से घबराने के बजाए सतर्क रहने की अपील की
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को कोरोनावायरस के मद्देनजर लोगों से घबराने के बजाए सतर्क रहने की अपील की। 
उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि सभी गैर-जरूरी सार्वजनिक सेवाएं शुक्रवार से बंद कर दी जाएंगी। 
उप राज्यपाल की अध्यक्षता में हुई कोरोना वायरस की समीक्षा बैठक में इस बात पर सहमति हुई कि दिल्ली की सभी गतिविधियों को आवश्यक और गैर-आवश्यक में बांटा जाएगा। 
राज निवास के एक बयान में कहा गया, ‘सभी गैर-जरूरी गतिविधियां बंद रहेंगी। हालांकि अगर जरूर पड़ती है तो सभी कर्मचारियों को घर से ही काम करते हुए टेलीफोन पर और ऑनलाइन उपलब्ध होना होगा।’
इस बीच मुख्यमंत्री केजरीवाल ने लोगों से घबराने के बजाए सतर्क रहने की अपील की। 
इस दौरान उन्होंने कोरोना के एक संदिग्ध व्यक्ति द्वारा बुधवार को कथित तौर पर सफदरजंग अस्पताल की 7वीं मंजिल से आत्महत्या करने का जिक्र करते हुए कहा कि हमें कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बावजूद इससे डरने की जरूरत नहीं है। 
उन्होंने कहा कि बहुत सारे लोग इससे उबर चुके हैं और अधिकतम अभी भी ठीक हो रहे हैं। 
केजरीवाल ने लोगों से सतर्क रहने की अपील करते हुए खांसते व छींकते समय सावधानी बरतने को भी कहा। 
इसके साथ ही उन्होंने लोगों से जमाखोरी से बचने की भी अपील की। 
उन्होंने कहा, ‘मैं लोगों से घबराहट से बचने का अनुरोध करता हूं। यह केवल स्थिति को ही खराब करेगा। केंद्र व सभी राज्य सरकारों ने स्थिति पर काफी समन्वय के साथ काम किया है। अब तक कोरोना का प्रसार सामुदायिक (कम्युनिटी) स्तर पर नहीं हुआ है और अगर हम इसी तरह काम करना जारी रखते हैं तो स्थिति को बहुत आसानी से नियंत्रित कर पाएंगे।’ 
Advertisement
Advertisement
Author Image

Shera Rajput

View all posts

Advertisement
Advertisement
×