Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

चौथी बार नेपाल के प्रधानमंत्री बने केपी शर्मा ओली, कांग्रेस ने याद दिलाए मित्रतापूर्ण संबंध

01:25 PM Jul 15, 2024 IST | Yogita Tyagi

नेपाल में सीपीएन-यूएमएल पार्टी के अध्यक्ष केपी शर्मा ओली ने सोमवार को प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। उन्हें रविवार को नई गठबंधन सरकार का प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया था। इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी ने नेपाल के नए प्रधानमंत्री को अपनी शुभकामनाएं भेजी हैं। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने नए प्रधानमंत्री को शुभकामनाएं देते हुए भारत और नेपाल के बीच मित्रतापूर्ण संबंधों की बात कही है। केपी शर्मा ओली ने पूर्व प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड की जगह ली है। इस अवसर पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की ओर से हम नेपाल के प्रधान मंत्री के रूप में नियुक्ति पर के पी शर्मा ओली को शुभकामनाएं देते हैं। करीबी पड़ोसियों के रूप में, भारत और नेपाल मित्रता और साझेदारी के अनूठे संबंध साझा करते हैं, जो रिश्तेदारी और संस्कृति के जरिए लोगों के बीच गहरे संपर्कों की विशेषता है। प्रत्येक भारतीय उज्जवल भविष्य के लिए इस आपसी सहयोग के बंधन को और मजबूत करने के लिए तत्पर है।"

12 जुलाई को विश्वास मत हारे थे प्रचंड



नेपाल में हाल तक प्रधानमंत्री रहे प्रचंड इसी माह 12 जुलाई को प्रतिनिधि सभा में विश्वास मत हार गए थे। इसके बाद नेपाल में नई सरकार के गठन की प्रक्रिया शुरू हुई। राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने ओली को नेपाली कांग्रेस गठबंधन सरकार का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया था। वह नेपाली संसद की सबसे बड़ी पार्टी नेपाली कांग्रेस के समर्थन से प्रधानमंत्री बने हैं। राष्ट्रपति भवन के मुख्य भवन शीतल निवास में सोमवार सुबह 11 बजे ओली का शपथ ग्रहण समारोह हुआ।

चौथी बार PM बने केपी शर्मा ओली



इससे पहले ओली ने नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष शेर बहादुर देउबा के समर्थन से अपनी सरकार बनाने का दावा प्रस्तुत किया था। इसके लिए उन्होंने प्रतिनिधि सभा के 165 सदस्यों के हस्ताक्षर वाला समर्थन पत्र भी सौंपा था। यह चौथी बार है जब केपी शर्मा ओली नेपाल के प्रधानमंत्री बने हैं। वह वर्ष 2015 में नेपाल के प्रधानमंत्री बने थे और तीन अगस्त 2016 तक प्रधानमंत्री पद पर रहे। इसके बाद फरवरी 2018 से मई 2021 तक एक बार फिर प्रधानमंत्री रहे। इसके बाद वह 13 मई 2021 से 13 जुलाई 2021 तक पद पर रहे। गणतंत्र प्रणाली लागू होने के बाद पिछले 16 वर्ष में नेपाल 14 सरकारें देख चुका है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Next Article