कृष्णा अभिषेक ने मामा गोविंदा से मांगी माफी ,एक्टर ने दिया ये रिएक्शन
बॉलीवुड की सबसे चर्चित मामा भांजे की जोड़ी कृष्णा अभिषेक और गोविंदा की जोड़ी से तो सभी वाकिफ ही होंगे।एक समय था जब दोनों की जोड़ी परदे पर हिट हुआ करती थी। लेकिन अब ऐसा भी समय आ गया जब दोनों के रिश्तों के बीच काफी ज्यादा मतभेद चल रही हैं।
01:38 PM Jun 10, 2022 IST | Desk Team
बॉलीवुड की सबसे चर्चित मामा भांजे की जोड़ी कृष्णा अभिषेक और गोविंदा की जोड़ी से तो सभी वाकिफ ही होंगे। एक समय था जब दोनों की जोड़ी परदे पर हिट हुआ करती थी। लेकिन अब ऐसा भी समय आ गया जब दोनों के रिश्तों के बीच काफी ज्यादा मतभेद चल रही हैं। और अब ये बात सिर्फ दो परिवारों के बीच नहीं रही हैं बल्कि दोनों ने इस बात को मीडिया के सामने भी खुलकर कहा हैं की हमारे रिश्ते अब पहले जैसा नहीं रहा। वही अब उड़ती-उड़ती खबरे ये भी आ रही हैं की कृष्णा ने रिश्तों में सुधार लाने के लिए गोविंदा से माफ़ी भी मांगी हैं। जिसपर अब खुद एक्टर गोविंदा ने भी अपना रिएक्शन दे दिया हैं।
Advertisement
कृष्ण ने मामा गोविंदा से मांगी माफ़ी
दरअसल हाल ही में कृष्णा जब मनीष पॉल के टॉक शो में पहुंचे तो उन्होंने मामा संग अपने झगड़े पर भी खुलकर बात की थी और वो भावुक भी हो गए थे। वही अब इस इंटरव्यू पर उनके मामा गोविंदा ने अपना रिएक्शन दिया हैं। जहा एक्टर ने कहा हैं की ‘जो प्यार ऑन कैमरा वो दिखा रहे हैं कम से कम वो प्यार ऑफ कैमरा भी तो दिखे। इसके अलावा गोविंदा ने ये भी माना कि वो कृष्णा की मां यानि अपनी बहन के सबसे ज्यादा करीब थे और घर में सबसे ज्यादा प्यार भी कृष्णा को ही मिला है। ऐसे में कब से ये परायापन आ गया। माफी की जरूरत पड़ गई वो भी चैनल के माध्यम से.’
इस वजह से हुआ था झगड़ा
वही अब सब ये जानना चाहते होंगे की आखिर ये मामला इतना बढ़ कैसे गया की माफ़ी मांगे के बावजूद भी रिश्ते ठीक नहीं हो रहे हैं। तो आपको बता दे की दोनों परिवारों के बीच विवाद सोशल मीडिया पर कश्मीरा शाह के एक मैसेज से हुआ था। उस मैसेज में कश्मीरा शाह ने लिखा था कि कुछ लोग पैसे लेकर डांस करते हैं। उस वक्त गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने इस कमेंट को खुद पर ले लिया था। लिहाजा दोनों परिवारों में विवाद बढ़ता गया और दूरियां आती गईं।वही दरार तब और बढ़ गयी जब कृष्णा के बच्चों के जन्मदिन पर गोविंदा का परिवार शामिल नहीं हुआ। साथ ही कृष्णा के बच्चो के बीमार होने भी गोविंदा उन्हें देखे हॉस्पिटल तक नहीं गए थे साथ परिवार का कोई भी सदस्य नहीं गया था।
क्या हो पाएगा रिश्तों में सुधार ?
वही अब सबके मन में यही सवाल उठ रहा होगा की, अब दोनों परिवार के बीच इतनी दूरियां आ गयी हैं की क्या अब ये रिश्ता फिर से एक जुट हो पाएगा?और अब सवाल तो ये भी उठ रहे हैं की क्या गोविंदा कृष्णा को माफ करेंगे? वही इन सारे सवालों का जवाब तो दोनों परिवार में से ही कोई दे सकता हैं। वेल अब ये पारिवारिक झगड़ा और क्या नया मोड़ लेता हैं ये देखना काफी दिलचस्प होने वाला हैं।
Advertisement