W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Kriti Kharbanda Birthday: शादी के बाद वाइफ कृति खरबंदा के जन्मदिन को पुलकित सम्राट ने यूं बनाया स्पेशल

05:51 AM Oct 30, 2024 IST | Anjali Dahiya
kriti kharbanda birthday  शादी के बाद वाइफ कृति खरबंदा के जन्मदिन को पुलकित सम्राट ने यूं बनाया स्पेशल

पुलकित सम्राट ने वाइफ कृति खरबंदा के साथ ये तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. जिसमें उन्होंने वाइफ के साथ बिताए खूबसरत पलों की झलकियां फैंस को दिखाई.

पुलकित की शेयर की गई इन तस्वीरों में ये कपल अलग-अलग लोकेशन्स पर नजर आ रहा है और खूब सारी मस्ती करता दिखाई दिया.

वहीं एक फोटो में पुलकित सम्राट सेल्फी ले रहे हैं और कृति अपने हाथों पर लगी खूबसूरत मेहंदी फ्लॉन्ट कर रही हैं.

पुलकित ने इन खास तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ” हैप्पी बर्थडे ड्रामा क्वीन” दोनों की केमिस्ट्री फैंस को भी काफी पसंद आ रही है.

वहीं पुलकित ने आगे ये भी लिखा कि, ‘सूरज के निकले से लेकर देर रात तक ‘तुम अभी तक क्यों जाग रही हो’ लुक तक, तुम मेरा सबसे अच्छा वर्जन हो और यही कारण है कि मैं अपना काम ठीक से कर पाता हूं.. तुम्हारे साथ, जीवन एक फिल्म की तरह है, जिसमें सभी बेहतरीन सीन हैं.”

पुलकित ने कैप्शन में ये भी लिखा कि, “हमें किसी फिल्टर की जरूरत नहीं है. यहां तुम्हारी सुंदरता, हंसी और कुछ अलग चुटकुले हैं जिन्हें कोई और कभी नहीं समझ पाएगा.. मैं हमेशा तुम्हारी क्लास में घूमता रहूंगा..”

बता दें कि पुलकित सम्राट ने एक्ट्रेस कृति खरबंदा के साथ इसी साल यानि 15 मार्च को मानेसर में शादी की थी.

Advertisement
Advertisement W3Schools
Author Image

Anjali Dahiya

View all posts

Advertisement
×