टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

सालों बाद अपने स्कूल जाकर इमोशनल हुई Kriti Sanon, बचपन की यादों में खोई एक्ट्रेस ने शेयर किया भावुक पोस्ट

वरुण धवन और कृति सेनन स्टारर ‘भेड़िया’ 25 नवंबर को रिलीज होने वाली है। बीते कई दिनों से वरुण और कृति अपनी फिल्म के प्रमोशन में बिजी है और अब हाल ही में कृति फिल्म प्रमोट करने अपने घर दिल्ली पहुंचीं जहां अपने बचपन के स्कूल पहुंचकर वो थोड़ी सी इमोश्नल भी हो गई।

12:54 PM Nov 24, 2022 IST | Desk Team

वरुण धवन और कृति सेनन स्टारर ‘भेड़िया’ 25 नवंबर को रिलीज होने वाली है। बीते कई दिनों से वरुण और कृति अपनी फिल्म के प्रमोशन में बिजी है और अब हाल ही में कृति फिल्म प्रमोट करने अपने घर दिल्ली पहुंचीं जहां अपने बचपन के स्कूल पहुंचकर वो थोड़ी सी इमोश्नल भी हो गई।

ब़ॉलीवुड की परम सुंदरी कृति सेनन ने
अपनी एक से बढ़कर एक दिलकश अदाओं से लाखों करोड़ों लोगों के दिलों पर राज किया है।
कृति सेनन
 ने अपने अब तक के फिल्मी करियर में कई तरह के
रोल निभाकर लोगों का प्यार पाया और अब अपनी अपकमिंग फिल्म
भेड़ियामें भी कृति सेनन एक चैलेजिंग रोल में नजर आने वाली
है।

Advertisement

वरुण धवन और कृति
सेनन स्टारर
भेड़िया 25 नवंबर को रिलीज होने वाली है। रिलीज डेट में बस एक ही
दिन बचा है और ऐसे में हर कोई इसकी रिलीज को लेकर एक्साइटेड है। बीते कई दिनों से
वरुण और कृति अपनी फिल्म के प्रमोशन में बिजी
है और अब हाल ही में कृति फिल्म प्रमोट करने अपने घर दिल्ली पहुंचीं जहां पहुंचकर
वो थोड़ी सी इमोश्नल भी हो गई।

 

कृति सेनन अपनी फिल्म
प्रमोट करने दिल्ली में अपने बचपन के स्कूल डीपीएस आरके पुरम पहुंची जहां एक्ट्रेस
अपनी बचपन की यादों में खो गई। कृति ने अपने स्कूल के दिनों की यादें शेयर करते हुए
एक फोटो शेयर की है और इसके साथ ही एक भावुक नोट लिखा है। इस तस्वीर में कृति कैप्शन
में लिखती है
, ‘स्कूल वापस! 15 साल बाद। अपनी फिल्म भेड़िया का प्रचार करने
के लिए अपने स्कूल में वापस आकर बहुत गर्व महसूस हो रहा है।

इसके साथ ही कृति
ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने स्कूल और शिक्षकों को इसका श्रेय दिया है। बता
दें कि फिल्म
भेड़िया एक ऐसे इंसान की कहानी है जिसके शरीर में भेड़िये के काटने
के बाद कई बदलाव होने लगते हैं और वह भेड़िया बन जाता है। फिल्म में वरुण धवन और
कृति सेनन
लीड रोल में है। एक डार्क
कॉमेडी फिल्म
भेड़िया25 नवंबर को सिनेमाघरों
में दस्तक देने वाली है।

कृति सेनन के
वर्कफ्रेंट की बात करें तो, कृति फिल्म
भेड़िया के साथ साथ प्रभास स्टारर फिल्म आदिपुरूष में भी नजर आने
वाली है। ये फिल्म बीते कई दिनों से विवादों में बनी हुई है। अब रिलीज होने के बाद
इस फिल्म को दर्शकों से कैसा रिस्पॉन्स मिलता है, ये देखने वाली बात होगी। फिलहाल
तो हर किसी की नजर उनकी फिल्म
भेड़िया पर टिकी हुई है। अब ये फिल्म लोगों की उम्मीदों पर कितनी
खरी उतरेंगी ये देखने वाली बात होती।  

Advertisement
Next Article