कृति सेनन ने कार्तिक आर्यन संग अफेयर की खबरों पर तोड़ी चुप्पी, अपनी लाइफ को लेकर कही ये बात
कृति सेनन अपनी फिल्मों के अलावा अपने लाजवाब फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं। एक्ट्रेस के हर लुक पर उनके फैंस की निगाहें ठहर सी जाती है। एक्ट्रेस ने कभी अपनी लव लाइफ को लेकर खुलकर बात नहीं हैं लेकिन अब फाइनली कृति ने अपने रिलेशनशिप को लेकर चुप्पी तोड़ दी।
कृति सेनन अपनी फिल्मों के अलावा अपने लाजवाब फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं।
एक्ट्रेस के हर लुक पर उनके फैंस की निगाहें ठहर सी जाती है। एक्ट्रेस सोशल मीडिया
पर काफी एक्टिव पाई जाती है और यही वजह है कि सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की तगड़ी
फैंन-फॉलोइंग है। वैसे तो एक्ट्रेस अपने फैंस के लिए अपनी डेली लाइफ के कुछ खास
पलों को सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं लेकिन आज तक कभी भी उन्होंने अपनी लव
लाइफ को लेकर खुलकर बात नहीं हैं। लेकिन अब फाइनली कृति ने अपने रिलेशनशिप को लेकर
चुप्पी तोड़ दी।
बता दे कि, इन दिनों कृति
सेनन और एक्टर कार्तिक आर्यन के अफेयर की चर्चा बी-टाउन में आग की तरह फैली हुई
है। फिल्म लुका छुपी में दोनों की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिली थी। जिसके बाद
से ही कृति अपने को-एक्टर कार्तिक के साथ लगातार बैक-टू-बैक वीडियोज और फोटोज
पोस्ट कर रही है जिसे देखने के बाद ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि दोनों ने एक
दूसरे को डेट करना शुरु कर दिया हैं।
हाल ही में दिए एक
इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपने और कार्तिक को लेकर उड़ रही खबरों के सवाल पर बताया
कि “यह लोगों की जानकारी
की जरुरी है, मुझे नहीं पता कि सोशल मीडिया हमारे लिए बहुत अच्छी चीज है या हमारे
साथ हुई कोई बुरी चीज। जब यह बात आती है तो मेरी मिली-जुली भावनाएं होती हैं” उन्होंने आगे कहा, “अगर आप मुझसे इन छोटी-छोटी बातों के बारे में पूछते हैं, तो वे मुझे
बिल्कुल भी परेशान नहीं करते हैं। यह आपको ऐसा महसूस कराता है, जैसे ‘काश मेरा जीवन
उतना ही दिलचस्प होता जितना कि यह लग रहा था।‘
कृति को फिल्म
इंडस्ट्री में 8 साल हो चुके है लेकिन वह अभी भी अपने काम और पर्सनल लाइफ के बीच
बैलेंस बनाकर चलने के बारे में सीख रही हैं। उन्होंने इस पर बात करते हुए कहा कि “मुझे पता है कि
यह एक सेलिब्रिटी और एक जाना-पहचाना चेहरा होने का एक हिस्सा है, लेकिन, मुझे यह एक्सेप्ट
करना होगा कि ऐसी चीजें हैं, जो आपको परेशान करती हैं और आपको परेशान करेगी।
कभी-कभी चीजें
आपके बारे में लिखी जाती हैं या आप जो कुछ भी कहते हैं, उसकी जांच की
जाती है।”
इसी के साथ उन्होंने
बताया कि, ”मानसिक सीमाएं खींचना उसका इन सब से निपटने का तरीका है और
यह समझना कि क्या मायने रखता है और क्या नहीं। अब, मैंने महसूस किया है कि सोशल मीडिया के कारण अधिक से अधिक
जानकारी की आवश्यकता है। हर सेकेंड में कुछ नया होना चाहिए, जो उन्हें पोस्ट करने की जरूरत है, ऐसे पोर्टल हैं, जिन्हें कंटेंट के साथ आने की जरूरत है, इसलिए, जब अधिक कंटेंट होगी, तो आपके बारे में और चीजें लिखी जाएंगी।”
इसी के साथ उन्होंने
आगे कहा कि, ”इस बात से खुश
हैं कि मेरे या किसी के बारे में लिखी कोई भी चीजे बड़े ही तेजी से दूर भी हो जाती
है। “आपके बारे में जो कुछ भी लिखा गया है, वह तेजी से दूर हो जाता है। चूंकि, पब्लिक की याददाश्त बहुत कम होती है जैसे सफलता और असफलता टेम्परेरी
होती है, वैसे ही अच्छा और बुरा पब्लिसिटी
भी टेम्परेरी होता है”।
वर्क फ्रंट की बात
करें तो कृति को पिछली बार फिल्म
मिमी में देखा गया था। फिलहाल एक्ट्रेस के पास कई फिल्में पाइपलाइन में है जिनमें शहजादा,
गणपथ, भेड़िया और आदिपुरुष शामिल है। फिल्म शहजादा में एक बार फिर कार्तिक आर्यन और
कृति की जोड़ी फैंस को देखने को मिलने वाली है।