W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Varun Dhawan की ये आदत Kriti Sanon को बिलकुल नहीं है बर्दाशत, एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा

वरुण और कृति फिल्म ‘भेड़िया’ के प्रमोशन के लिए पूरी मेहनत से जुटे हुए है। प्रमोशन के दौरान हाल ही में कृति ने वरुण की एक ऐसी आदत बताई जो उन्हें बिलकुल भी पसंद नहीं है।

03:35 PM Nov 22, 2022 IST | Desk Team

वरुण और कृति फिल्म ‘भेड़िया’ के प्रमोशन के लिए पूरी मेहनत से जुटे हुए है। प्रमोशन के दौरान हाल ही में कृति ने वरुण की एक ऐसी आदत बताई जो उन्हें बिलकुल भी पसंद नहीं है।

varun dhawan की ये आदत kriti sanon को बिलकुल नहीं है बर्दाशत  एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा
Advertisement

वरुण धवन और कृति सेनन  इन दिनों अपनी
अपकमिंग फिल्म भेड़िया के प्रमोशन में बिजी है। कुछ समय पहले इस फिल्म का ट्रेलर
रिलीज हुआ जिसे दर्शकों से जबरजस्त रिस्पॉन्स मिला। इस फिल्म में वरुण धवन एक
इच्छाधारी भेड़िया के रोल में नजर आने वाले है, जिस किरदार में उन्हें पहले कभी
नहीं देखा गया। इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार हर कोई कर रहा है और ये फिल्म जल्द
ही रिलीज भी होने वाली है।

Kriti Sanon in stunning saree and bralette promotes Bhediya song  Thumkeshwari with Varun Dhawan: All pics, video | Fashion Trends -  Hindustan Times

वरुण और कृति फिल्म
भेड़िया के प्रमोशन के
लिए पूरी मेहनत से जुटे हुए है। हर दिन अलग अलग शहरों में जाकर ये दोनों अपनी
फिल्म को लोगों से देखने की अपील कर रहे है। इसी प्रमोशन के दौरान हाल ही में कृति
ने वरुण की एक ऐसी आदत बताई जो उन्हें बिलकुल भी पसंद नहीं है। फिल्म के प्रंमोशन
के दौरान जहां एक तरफ तो वरुण और कृति काफी मस्ती करते नजर आए तो वहीं, कृति ने वरुण
धवन से जुड़ी हुई कई बातों का खुलासा किया जो शायद इससे पहले किसी को भी पता नहीं
होगी।

Kriti Sanon bids sweet goodbye to Bhediya co-star Varun Dhawan after  schedule ends: 'We've come a long way' | Entertainment News,The Indian  Express

कृति ने कहा कि वरुण
की कुछ ऐसी आदतें है जिन पर उन्हें काफी गुस्सा आता है, जैसे कि वरुण कॉल का जवाब
नहीं देते हैं और फोन पर बातचीत की शुरुआत में हैलो और लास्ट में गुड बाय कभी
नहीं कहते हैं। वरुण धवन की इस आदत से कृति सेनन काफी ज्यादा चिढ़ती है और इस बात
का खुलासा खुद उन्होंने ही किया।

Kriti Sanon and Varun Dhawan are betting on 'Dilwale'

कृति सेनन और वरुण
धवन काफा अच्छे दोस्त है और दोनों की बॉन्डिंग भी काफी जबरजस्त है। कृति ने कहा कि
फिल्म दिलवाले
की शुरुआत में वो दोस्त
नहीं थे, लेकिन शूटिंग के एंड में वो क्लोज फ्रेंड्स बन गए। इस फिल्म
के बाद अब फिल्म भेड़िया में दोबारा से कृति सेनन और वरुण धवन साथ नजर आने वाले है।

Bhediya Trailer: Varun Dhawan-Kriti Sanon Starrer Is A Horror-Comedy |  Varun Dhawan-Kriti Sanon Starrer Bhediya Trailer Out | Bhediya Trailer:  Varun Dhawan-Kriti Sanon Starrer Gives Out Desi Twilight Feels-Bhediya  Trailer: Varun Dhawan-Kriti

फिल्म भेड़िया25 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही
है, जिसके प्रमोशन में ये दोनों जी जान से जुटे हुए है। दोनों के फैंस इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×