टाइगर श्रॉफ को इस वजह से डेट करने से डरती है कृति सेनन, करण जौहर के शो में किया खुलासा
बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस कही जाने वाली कृति सेनन एक बार फिर से सुर्ख़ियों में आ गयी हैं।कृति सेनन अपने फर्स्ट हिंदी को-स्टार टाइगर श्रॉफ के साथ करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण’ के सीजन 7 में खास मेहमान बनकर पहुंचीं। जहां कृति ने कुछ ऐसा कह दिया जिसकी बातें अब सोशल मीडिया पर जोरों-शोरो से होने लगी हैं।
05:17 PM Aug 29, 2022 IST | Desk Team
बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस कही जाने वाली कृति सेनन एक बार फिर से सुर्ख़ियों में आ गयी हैं। वैसे तो बहुत कम ही सुनने को मिलता हैं की कृति सेनन किसी कंट्रोवर्सी में फसी हुई हैं। दरअसल हाल ही में कृति सेनन अपने फर्स्ट हिंदी को-स्टार टाइगर श्रॉफ के साथ करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण’ के सीजन 7 में खास मेहमान बनकर पहुंचीं। जहां कृति ने कुछ ऐसा कह दिया जिसकी बातें अब सोशल मीडिया पर जोरों-शोरो से होने लगी हैं।
Advertisement

दरअसल कॉफी विद करण के आने वाले एपिसोड में टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन आने वाले हैं। दोनों ने फिल्म हीरोपंती से बॉलीवुड डेब्यू किया था। अब दोबरा गणपत में नजर आने वाले हैं।वही शो का प्रोमो सामने आ गया है जिसमें कृति और टाइगर मस्ती करते नजर आ रहे हैं। वही वीडियो में के बड़ा खुलासा होते हुए भी देखने को मिल रहा हैं। जहां कृति ये कहते हुए भी नजर आ रही हैं कि वह टाइगर को कभी डेट नहीं करेंगी।
वही कृति ने टाइगर को डेट करने करने से इसलिए इंकार किया क्यों की कृति का कहना हैं की वो बहुत फ्लिप करते हैं। इस वजह से मैं उनपे भरोसा नहीं कर सकती।इसके साथ ही कृति ने ये भी बताया की वो अपनी जिंदगी का पहला ऑडिशन करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ के लिए दिया था।कृति ने कहा, ‘ये उस समय की बात है जब मैंने नई-नई मॉडलिंग शुरू की थी। वह मेरे करियर का सबसे पहले ऑडिशन था।

Advertisement
वही कृति ने आगे यह भी कहा की मैं उस वक़्त शायद इन सब चीजों के लिए तैयार नहीं थी,और नाही मेरे पास इतना वक़्त था की मैं सारी चीजों को उतनी जल्दी तैयार कर दू। इस वजह से उनके मन में फिल्म की लीड एक्ट्रेस आलिया भट्ट के लिए किसी भी तरह की हार्ड फीलिंग्स नहीं हैं।आपको बता दे की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ के लिए आलिया भट्ट अपनी पहली ही ऑडिशन में सेलेक्ट हो गयी थी। हालांकि इसके लिए आलिया को अपना वजन काफी कम करनी पड़ी थी।

वही एक्ट्रेस की वर्क फ्रंट की बात करे तो कृति सेनन साल 2022 और 2023 में कई बड़ी फिल्मों में नजर आएंगी। एक्ट्रेस फिल्म आदिपुरुष में प्रभास के साथ पहली बार स्क्रीन स्पेस शेयर करेंगी तो वहीं फिल्म ‘शहजादा’ में कार्तिक और कृति की जोड़ी एक बार फिर से बड़े परदे पर धमाल मचाएगी। इसके अलावा वह वरुण के साथ भेड़िया और टाइगर श्रॉफ के साथ गणपत में भी नजर आएंगी।
Advertisement